चूरू.प्रदेश में शेष बचे पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है. राजगढ़, तारानगर और चूरू पंचायत समिति की समस्त पंचायतों, रतनगढ़ पंचायत समिति की 27 ग्राम पंचायतों के चुनाव होंगे. उपखंड अधिकारियों को आचार संहिता की पालना के निर्देश जारी कर दिया गया है.
जिले में 4 पंचायतों के 168 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के चुनाव 28 सितंबर से 10 अक्टूबर को होंगे. पहला चरण 28 सितंबर से शुरू होगा, जबकि दूसरा चरण 4 अक्टूबर, तीसरा चरण 6 अक्टूबर और चौथा चरण 10 अक्टूबर को होगा. चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू कर दी गई. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रदीप के गावंडे ने बताया कि पंचायती राज चुनाव को लेकर जिला स्तरीय अधिकारी एवं चुनाव कार्य में लगे कार्मिकों के अवकाश जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से ही स्वीकृत किए जाएंगे. कार्यालय अध्यक्ष की ओर से अवकाश के आवेदन अग्रेषित किए जाएंगे. अवकाश के कारणों को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा निर्णय लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें.सचिन पायलट के जन्मदिन पर रिकॉर्ड रक्तदान, 45 हजार यूनिट ब्लड एकत्र