चूरू.कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश में किए गए लॉक डाउन के बाद शहर के डेयरी बूथों पर पैक्ड दूध की बिक्री में काफी कमी आई है. पहले जिस बूथ पर 100 लीटर दूध की बिक्री होती थी, वहीं अब 30 से 40 लीटर दूध की ही डिमांड रह गई है. हालांकि जो दूध गांवों से घर-घर सप्लाई हो रहा है उसकी बिक्री में कोई कमी नजर नहीं आई है.
पहले जहां कई डेयरी के बूथ सुबह छह से शाम के समय आठ बजे तक खुले रहते थे, वे अब मुश्किल से दो-चार घंटे ही खुले रहते है. अब इन बूथों पर दही और छाछ के खरीदार तो आना ही बंद हो गए है.
ये पढ़ेंःरोते-बिलखते परिजनों को देख भी घंटों तक नहीं पसीजा 'दूसरे भगवान' का दिल
होम डिलीवरी की सुविधा भी
लॉक डाउन की वजह से दूध नहीं मिलने कोई परेशान नहीं हो इसके लिए ग्राहकों को घर तक दूध पहुंचाने के लिए डेयरी की ओर से होम डिलीवरी की सुविधा शुरू की गई है. डेयरी ने इस सुविधा के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है. लेकिन फिर भी दूध की बिक्री में कमी आई है. चूरू शहर में घर-घर दूध सप्लाई ज्यादातर खसोली, ऊंटवालिया और रामसरा गांव से हो रही है.
ये पढ़ेंःलॉकडाउन के बीच भूखों को भोजन उपलब्ध करवा रही है 'जनता रसोई'
वहीं डेयरी बूथ पर दूध की बिक्री में गिरावट होने के कारण डेरी के पास दूध के संकलन का स्टॉक बढ़ने की भी पूरी पूरी संभावना है. पैक्ड दूध की बिक्री में कमी का एक कारण यह भी है इसकी दूध की सप्लाई चाय और होटल पर होती थी जो कि अब बंद है. लॉक डाउन की वजह से दूध की बिक्री में 40 से 50 फ़ीसदी की कमी आई है. पहले जहां रोज 150 लीटर दूध की बिक्री होती थी, अब 60 से 70 लीटर दूध ही बिक रहा है. छाछ और दही की बिक्री बिल्कुल ही बंद हो गई है.