चूरू.जिले में डिस्कॉम की लापरवाही जनता पर भारी पड़ रही है. यहां जिले में बीते कुछ महीने में दर्जनों लोगों को डिस्कॉम की इस लापरवाही की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है. ताजा मामला जिले के भालेरी थानांतर्गत गांव खंडवा का है. जहां करंट से एक 30 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई. इस हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों में डिस्कॉम के खिलाफ रोष है तो वहीं, जिम्मेदारों की लापरवाही ने यहां 4 बच्चों के सिर से उनकी मां का साया छीन लिया.
बता दें कि गांव खंडवा की 30 वर्षीय विवाहिता अपने जेठ के घर से आ रही थी. गांव में एक दिन पहले हुई बारिश के बाद विद्युत पोल की तार से करंट की शिकायतें आ रही थी. राह चलती विवाहिता का हाथ पोल की तार से टच हो गया और वो जमीन पर गिर पड़ी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की सहायता से विवाहिता को बांस की लकड़ी से अलग कर उसे राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया. जहां चिकित्सकों ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया.