चूरू.स्वायत शासन विभाग के आदेश पर चूरू नगर परिषद के सहायक प्रशासनिक अधिकारी को एपीओ कर दिया गया है. दरअसल, बीते दिनों सहायक प्रशासनिक अधिकारी पर नगर परिषद में जादू टोने करवाने का आरोप लगा था. ये आरोप नगर परिषद के ही कैशियर अंकुर जांगिड़ ने लगाए थे. इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को भी हिरासत में लिया था.
नगर परिषद का सहायक प्रशासनिक अधिकारी एपीओ बता दें कि नगर परिषद में पिछले दिनों जादू टोने का एक मामला सामने आया था, जिसमें नगर परिषद के कैशियर ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी पर जादू टोने करवाने का आरोप लगाया था. इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने एक युवक को नगर परिषद में आने और जादू टोना करने के आरोप में हिरासत में लिया था. इस मामले की जांच चूरू उपखंड अधिकारी ने भी की थी. इस मामले की जांच विभागीय स्तर पर भी की गई थी.
पढ़ें-चूरू: 'ऑपरेशन मासूम' के तहत बालश्रम से तीन नाबालिगों को मिली आजादी
इसके बाद नगर परिषद आयुक्त द्वारका प्रसाद ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी सीताराम मीणा को निदेशालय स्थानीय निकाय विभाग जयपुर में उपस्थिति देने के लिए कार्यालय से रिलीव कर दिया. इस मामले में स्वायत शासन विभाग के निदेशक एवं विशिष्ट सचिव की ओर से आदेश जारी किए गए थे.
यह था मामला
नगर परिषद में कार्यरत कैशियर अंकुर जांगिड़ का और नगर परिषद में ही कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी सीताराम मीणा के बीच पदोन्नति को लेकर एक विवाद चल रहा था. ये उक्त मामला न्यायालय में विचाराधीन है. जिसके बाद कैशियर अंकुर जांगिड़ ने पिछले दिनों सहायक प्रशासनिक अधिकारी पर नगर परिषद में जादू टोना करवाने के लिए तांत्रिक भेजने का आरोप लगाया था. इसी हंगामे की सूचना पर नगर परिषद पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने तांत्रिक के साथी को हिरासत में लिया था और जिस पर जादू टोने के लिए नगर परिषद में आने के आरोप लगाए गए थे.