चूरू. सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि टिड्डी नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को 15 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए हैं. राज्य सरकार को इस राशि से टिड्डी नियंत्रण के लिए संसाधनों की व्यवस्था करनी है. सभी जिला कलेक्टर्स को टिड्डी नियंत्रण के लिए राशि भी उपलब्ध करवा दी गई है.
टिड्डी नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार ने दिए 15 करोड़ः सांसद चूरू में भी सरदारशहर सहित कई जगहों पर टिड्डियों का प्रकोप रहा है. टिड्डियों के नियंत्रण के लिए लंदन से भी मशीनें मंगवायी जा रही हैं. केंद्र सरकार टिड्डी नियंत्रण को लेकर गंभीर है और राज्य सरकारों की आर्थिक मदद भी की जा रही है.
बता दें कि जिले में भी टिड्डियों ने बीदासर और सरदारशहर सहित कई इलाकों में लाखों की संख्या में डेरा डाला था. इसी के साथ सांसद ने कहा कि जिले में पानी और बिजली का संकट गहराता जा रहा है. जिला प्रशासन ने इस ओर समय पर ध्यान नहीं दिया, तो आने वाले दिनों में यह समस्या और बड़ी हो सकती है. दोनों की विभागों में शिकायत के बाद कोई फीडबैक नहीं मिलता है. खासकर ग्रामीण इलाकों में अभी से संकट बन गया है.
यह भी पढ़ें-जयपुरः वित्त विभाग ने किए लेखा सेवा के 12 अफसरों के तबादले
सांसद ने कहा कि जिला कलेक्टर को भी इस संबंध में अवगत करवाया गया है. शीघ्र ही समाधान नहीं किया गया तो पूरे जिले में भाजपा की ओर से आंदोलन किया जाएगा. केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय की ओर से राशि आवंटित कर दी गई है. चूरू के हिस्से की राशि का सदुपयोग हो और काम चालू हो इसके लिए भी मांग की गई है.