राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

MP राहुल कस्वां ने CM गहलोत को लिखा पत्र, चूरू के प्रवासियों को घर बुलाने की मांग की

चूरू के 14 हजार 658 प्रवासियों को घर बुलाने के लिए सांसद राहुल कस्वां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. ये सभी प्रवासी देश के विभिन्न राज्यों में रह रहे है. बता दें कि ये सूची सांसद कस्वां ने फेसबुक लाइव के माध्यम से तहसीलवार तैयार की है.

सांसद राहुल कस्वां, CM Ashok Gahlot
सांसद राहुल कस्वां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र

By

Published : May 3, 2020, 12:25 PM IST

चूरू. सांसद राहुल कस्वां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जिले के प्रवासियों की घर वापसी के संबंध में त्वरित कार्रवाई की मांग की है. इसके लिए उन्होंने सीएम गहलोत को पत्र लिखा है. पत्र केसाथ उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों में रह रहे चूरू के 14 हजार 658 लोगों की एक सूची भी भेजी है. कस्वां ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि वो शीघ्र ही इन्हें घर बुलाए. इनमें से ज्यादातर लोग काफी परेशान हैं.

चूरू के प्रवासियों के लिए सांसद राहुल कस्वां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र

बता दें कि ये सूची सांसद कस्वां ने फेसबुक लाइव के माध्यम से तहसीलवार तैयार की है. इनमें 500 लोग ऐसे हैं, जो विदेशों में है. उन्होंने भी घर लौटने की इच्छा व्यक्त की है. सांसद राहुल कस्वां के मुताबिक इनमें से करीब 2500 व्यक्ति ऐसे हैं, जो खुद के साधनों से आ सकते हैं.

चूरू के प्रवासियों की तहसीलवार संख्या
सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि 14 हजार 658 लोगों की सूची सीएम को भेजी है. इनमें चूरू से 1802, रतनगढ़ से 1531, सरदारशहर से 2977, तारानगर से 1449, सुजानगढ़ से 2081, सादुलपुर से 2127, नोहर से 555, भादरा से 921 और बीदासर के 205 लोग हैं.

पढ़ें:Lockdown में एकता का प्रतीक बनी 'सांझी रसोई', मिल-बांटकर पहुंचा रहे जरूरतमंदों तक खाना

इन राज्यों में रह रहे चूरू के प्रवासी
चूरू जिले के आंध्र प्रदेश में 554, असम में 766, महाराष्ट्र में 2354, गुजरात में 2475, उत्तर प्रदेश में 360, कर्नाटक में 1201, पश्चिम बंगाल में 651, तमिलनाडु में 1183, दिल्ली में 500, मध्यप्रदेश में 212 और तेलंगाना में 1278 प्रवासियों है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details