राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने की कोरोना वायरस की रोकथाम के प्रयासों की समीक्षा

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक अपने सुजानगढ़ आवास पर ली. बैठक में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की गई.

Corona Virus in Churu, चूरू न्यूज
मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने की कोरोना वायरस की रोकथाम के प्रयासों की समीक्षा

By

Published : Mar 23, 2020, 11:35 PM IST

सुजानगढ़ (चूरू). कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों को लेकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल भी गंभीर हैं. उपखण्ड प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा के लिए मंत्री मेघवाल ने अपने आवास पर बैठक ली. मेघवाल ने अधिकारियों से कहा कि लॉकडाउन के दौरान कोई गरीब व्यक्ति भूखा नहीं सोना चाहिए.

मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने की कोरोना वायरस की रोकथाम के प्रयासों की समीक्षा

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने मजदूरों और गरीब तबके के व्यक्तियों का गुपचुप रूप से सर्वे करवाकर उन्हें राशन सामग्री उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं. मंत्री मेघवाल ने जय निवास पर अलग-अलग अधिकारियों की बैठक में लोकल एडवायजरी कर लोगों को अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की अपील करते हुए घर में रहने का आग्रह किया है.

मंत्री मेघवाल ने सोमवार को चूरू और उदयपुर जिला कलेक्टर से फोन पर बात कर बाहर से आए स्थानीय लोगों की तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने चूरू और उदयपुर के जिला कलेक्टर को निर्देशित किया है कि हर पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक, नर्स और ग्राम पंचायत के पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी अपना हेड क्वार्टर नहीं छोड़ें और बाहर से आये लोगों की जानकारी तुरन्त चिकित्सा विभाग को दें.

पढ़ें-मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने 1 दिन का वेतन देगा राजस्थान रोडवेज ऑफिसर्स एसोसिएशन

उन्होंने सब्जी मंडी और राशन की दुकानों का समय तय करते हुए उन्हें सुबह 10 से 12 बजे तक ही दुकान खोलने के निर्देश दिए हैं. इस महामारी को रोकने के लिए अधिकारियों के साथ सामाजिक संगठनों और एनजीओ की मदद लेने का कहा है. कोरोना की रोकथाम के लिए मंत्री मेघवाल ने नगरपरिषद सुजानगढ़ और नगरपालिका बीदासर को शहर में मास्क वितरित करने के लिए तत्काल मास्क खरीदने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सुजानगढ़ थानाधिकारी मनोज कुमार को लॉकडाउन के दौरान खुली होटलों, मीट की दुकानों और चाय की दुकानों को बंद करवाने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details