चूरू. जिले की सुजानगढ़ तहसील मुख्यालय पर मास्टर भंवर लाल मेघवाल (Master Bhanwarlal Meghwal) की पार्थिव देह का मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ चापटिया मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार हुआ. इस दौरान पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर दो राउंड फायर कर सलामी दी. इससे पहले ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल, कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से उनकी देह पर पुष्पचक्र अर्पित किया.
बता दें मास्टर भंवरलाल मेघवाल का सोमवार को गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था. मंगलवार सुबह उनकी पार्थिव देह सुजानगढ़ में उनके निवास जय निवास पर पहुंची. जैसे ही लोगों को उनके निधन का पता लगा सुजानगढ़ में शोक की लहर छा गई थी. मंगलवार सुबह मास्टर भंवर लाल मेघवाल की पार्थिव देह सुजानगढ़ पहुंचते ही सुजानगढ़ सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों का उनके निवास पहुंचने का तांता लग गया. सुबह से ही लोग अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि देते रहे.
पढ़ें-नहीं रहे कांग्रेस के 'मास्टर'...मेघवाल ने मेदांता में ली अंतिम सांस
हजारों की संख्या में लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए और अंतिम यात्रा में शामिल हुए. जय निवास से शुरू हुई अंतिम यात्रा रेलवे बस स्टैण्ड, कोठारी रोड, गांधी चौक, घंटाघर, स्टेशन रोड, साण्ड चौक होते हुए चापटिया मोक्षधाम पहुंची. रास्ते में लोगों ने पुष्प वर्षा कर अपने नेता को श्रद्धांजलि दी. मेघवाल के सम्मान में शहर के समस्त व्यापार मंडलों के आह्वान पर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर अपने जनप्रतिनिधि को श्रद्धांजलि दी.
इन्होंने दी श्रद्धांजलि...
ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, राज्य मंत्री टीकाराम जूली, राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खां बुधवाली, सांसद राहुल कस्वां, तारानगर विधायक नरेन्द्र बुडानिया, राजगढ़ विधायक कृष्णा पूनिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व केंद्रीय मंत्री महादेवसिंह खण्डेला समेत अन्य लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए.
पायलट ने भेजा पुष्प चक्र...
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की ओर से चूरू के कांग्रेस नेता गोविन्द सिंह महनसरिया ने भंवरलाल मेघवाल की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी. बता दें, पायलट के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण वे स्वयं उपस्थित नहीं हो सके, इसलिए उन्होंने कांग्रेस नेता गोविंद सिंह महनसरिया को अपना प्रतिनिधि बना कर भेजा.