चूरू. कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया ने कोविड मरीजों को अस्पताल तक लाने ले जाने के लिए चूरू विधानसभा क्षेत्र की जनता को अत्याधुनिक एंबुलेंस की सौगात दी है. क्षेत्र कि किसी भी ढाणी गांव या शहर के वार्ड से एक फोन कॉल पर एम्बुलेंस पहुंचेगी और वो भी निशुल्क. रविवार को इस एम्बुलेंस सेवा का शुभारम्भ नगरपरिषद सभापति पायल सैनी और इरशाद मंडेलिया ने किया. सभापति पायल सैनी ने बताया कि एम्बुलेंस अत्याधुनिक सेवाओं से युक्त है तथा एक साथ दो मरीजों को इसमें ऑक्सीजन सहित लाया और ले जाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री ने स्वामी रामदेव से एलोपैथ पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को वापस लेने को कहा
एम्बुलेंस चूरू विधानसभा क्षेत्र में कही से भी रोगी को जिला मुख्यालय स्थित डेडराज भर्तिया अस्पताल तक पहुंचाने का काम करेगी. उन्होंने बताया कि जब तक कोरोना महामारी का अंत नहीं हो जाता, तब तक यह सेवा निरंतर जारी रहेगी. बता दें कि मंडेलिया फाउंडेशन के द्वारा शुरू की गई है. कोविड मरीजों के लिए इस निशुल्क एम्बुलेंस सेवा में आने वाला सारा खर्च मंडेलिया फाउंडेशन द्वारा वहन किया जाएगा. इससे पहले भी मंडेलिया फाउंडेशन ने ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे अस्पतालों को निःशुल्क ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए. वह स्वयं के खर्च पर जिला मुख्यालय के कन्या छात्रावास में कोविड सेंटर संचालित किया जा रहा है. इस दौरान नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने राज्य सरकार और नगर परिषद की और से कोरोना प्रबंधन के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि नागरिकों को भी कोरोना प्रोटोकॉल का सदैव पालन करते हुए सहयोग करना चाहिए.
धौलपुर में कोरोना में मदद के लिए स्वंयसेवी संस्थाएं आ रहे आगे
धौलपुर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते कोरोना की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन सक्रिय रूप से जागरूकता अभियान चला रहा है. साथ ही संसधनों की आपूर्ति लिए कई स्वंयसेवी संस्थाएं और एनजीओ मदद को आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में आर्ट ऑफ लिविंग और इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर ह्यूमन वेल्यूज (आइएएचवी) का ध्यान रखते हुए कोविड रोगियों का इलाज करने वाले सरकारी अस्पतालों को आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करा रहा है. अपने भागीदारों के समर्थन के माध्यम से आईएएचवी एवं आर्ट ऑफ लिविंग ने कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसमें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मास्क, वेंटिलेटर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. इसी उपलक्ष्य में धौलपुर जिले का आर्ट ऑफ लिविंग का कार्य देख रही नीलम बोहरा के सानिध्य में धौलपुर जिला चिकित्सालय को पीएमओ डॉ. समरवीर सिकरवार को 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए गए.