चूरू.जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को एक युवक ने खुद को कोरोना होने के शक में खुद को पॉजिटिव मानते हुए शुक्रवार को आत्महत्या की थी. घटनास्थल पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया था, जिसमें लिखा गया था कि वह कोरोना पॉजिटिव है. इसलिए वह नहीं चाहता कि उसकी वजह से उसके परिजन भी संक्रमित हो, इसी शक में युवक फांसी के फंदे पर झूल गया था. इसके साथ ही नोट में यह भी लिखा गया था कि उसके सभी घरवालों की जांच की जाए. वहीं, शनिवार को हुए पोस्टमार्टम के बाद उसकी कोरोना टेस्टिंग रिपोर्ट निगेटिव आई है.
वहीं, कोतवाली थाना पुलिस ने इस पूरे मामले के बाद युवक के शव को राजकीय भरतिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था और मेडिकल की टीम ने मृतक के सैंपल लेकर जांच के लिए बीकानेर लैब भिजवाए थे. इस पूरे प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया. अब युवक की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है, जिसके बाद पुलिस मृतक के शव का शनिवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपर्द करेगी.