राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

समाज को सच्चाई दिखाना है मीडिया का काम : ओम थानवी - ओम थानवी न्यूज

चूरू के सूचना केंद्र में आयोजित 'मुलाकात' कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार और हरिदेव जोशी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी के कुलपति ओम थानवी ने अपने जीवन से जुड़े विभिन्न पहलू साझा किए. वर्तमान मीडिया पर बात करते हुए कहा कि झूठ गढ़ने में मीडिया को मदद नहीं करनी चाहिए.

Om Thanvi in Churu, ओम थानवी न्यूज
चूरू सूचना केंद्र के कार्यक्रम में पहुंचे पत्रकार ओम थानवी

By

Published : Dec 29, 2019, 8:08 PM IST

चूरू. जिला मुख्यालय के सूचना केंद्र में प्रयास संस्थान की ओर से 'मुलाकात' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रख्यात लेखक, पत्रकार और हरिदेव जोशी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी के कुलपति ओम थानवी मुख्य अतिथि रहे. कार्यक्रम में ओम थानवी ने अपने जीवन और सृजन यात्रा से जुड़े विभिन्न पहलू साझा किए.

चूरू सूचना केंद्र के कार्यक्रम में पहुंचे पत्रकार ओम थानवी

इस दौरान ओम थानवी ने देश की वर्तमान परिस्थितियों पर अपनी राय जाहिर की. साथ ही राष्ट्रीय परिदृश्य में पत्रकारिता के क्षेत्र में राजस्थान के पत्रकारों की कमी को लेकर उन्होंने कहा कि राजस्थान में स्कूली शिक्षा के बाद यदि पत्रकारिता में स्नातक शुरू की जाए तो राष्ट्रीय स्तर पर आ रहे खालीपन को भरा जा सकता है. राजस्थान में स्नातक स्तर पर पत्रकारिता की शिक्षा के प्रयास किए जा रहे हैं. जिसके बाद आने वाले समय में बेहतर पत्रकार निकलेंगे और राष्ट्र्रीय स्तर पर ऊंचाइयों में जाएंगे.

किसी झूठ को गढ़ने में मदद ना करें मीडिया

पत्रकारिता की दशा और दिशा पर चर्चा करते हुए थानवी ने कहा कि मीडिया का काम समाज को सही जानकारी देना है. यदि वह किसी झूठ को गढ़ता है या गढ़ने में मदद करता है तो यह गलत है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया समाज में अच्छे बुरे दोनों ही ढंग से बड़ी भूमिका निभा रहा है. लेकिन सोशल मीडिया को पत्रकारिता कहना ठीक नहीं है. क्योंकि यहां आपको जो अच्छा लगता है, आप लिखते हैं. कोई इसका संपादन नहीं करता है.

पढ़ें- 4 दिवसीय दौरे पर जैसलमेर पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र, सरहद पर तैनात जवानों से भी मिलेंगे

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता को किसी विचारधारा विशेष का टूल नहीं बनना चाहिए. उसे समाज के हित में अपना काम करना चाहिए और सच्चाई से लोगों को रूबरू कराना चाहिए. उन्होंने कहा कि मीडिया भी समाज का ही अंग है. उसे देश समाज से जुड़े मसलों पर संवेदनशील होना चाहिए और अच्छे बुरे की समझ के साथ अपना काम करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details