राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू के जिला स्टेडियम में चिंकारा शूटिंग रेंज का उद्घाटन - जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लाम्बा

चूरू स्टेडियम में युवाओं और खिलाडियों के लिए पीपीपी मोड पर चिंकारा शूटिंग रेंज का शुभारंभ किया. कलेक्टर संदेश नायक ने शूटिंग रेंज का शुभारंभ किया. इस शूटिंग रेंज में जर्मनी और स्विट्जरलैंड की पिस्टल और राइफल्स से खिलाड़ियों को निशानेबाजी का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

चूरू की खबर, Chinkara Shooting Range
चूरू स्टेडियम में चिंकारा शूटिंग रेंज का हुआ उद्वघाटन

By

Published : Jan 22, 2020, 9:51 PM IST

चूरू.जिला स्टेडियम में अब शहर के युवा और खिलाड़ी निशानेबाजी सीख सकेंगे. कलेक्टर संदेश नायक ने यहां जिला स्टेडियम में पीपीपी मोड पर चिंकारा शूटिंग रेंज का शुभारंभ किया. इस शूटिंग रेंज में जर्मनी और स्विट्जरलैंड की पिस्टल और राइफल्स से खिलाड़ियों को निशानेबाजी का प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण के लिए रेंज का समय सुबह आठ से शाम छह बजे तक रहेगा.

चूरू स्टेडियम में चिंकारा शूटिंग रेंज का हुआ उद्वघाटन

पढ़ें-चूरू: जेब में रखे बारूद में हुआ विस्फोट, 16 वर्षीय किशोर घायल

इस मौके पर टू राज एनसीसी बटालियन के कर्नल गणेश भट्ट, जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लाम्बा, इंटरनेशनल एथलीट सोनू कुमार, करणवीर सिंह राठौड़ और कब्बडी कोच सरस्वती सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी और खेल प्रेमी मौजूद रहे.

चूरू के युवाओं को मिलेगा शूटिंग में दमखम दिखाने का मौका

चूरू में शूटिंग रेंज शुरू होने से यहां खिलाड़ियों को निशानेबाजी में बेहतर तरीके से दमखम दिखाने का मौका मिलेगा. पूर्व में भी यहां के कई खिलाड़ी निशानेबाजी में बेहतर प्रदर्शन कर चुके है. बता दें कि हाल ही में हुए राज्य खेलों में भी चूरू के निशानेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. जिला खेल स्टेडियम की ओर से पीपीपी मोड पर खोली गई इस शूटिंग रेंज में रियायती दर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा.

पढ़ें- चूरू: देशी शराब के ठेकेदारों का आबकारी विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

चूरू के जिला खेल स्टेडियम में शूटिंग रेंज शुरू की गई है. अब यहां के खिलाड़ी निशानेबाजी में भी बेहतर तरीके से दमखम दिखा सकेंगे. उम्मीद है आने वाले समय में चूरू के खिलाड़ी शूटिंग में भी पदक हासिल करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details