सरदारशहर (चूरू).देश की रक्षा के लिए हर हाल में सेना में जाने जज्बे को सुविधाओं का अभाव भी नहीं रोक पाया. सरदारशहर तहसील में लगातार सेना में युवाओं का चयन तेजी से हो रहा है. पिछली सेना भर्ती में सरदारशहर के एक साथ 50 युवा भारतीय सेना में चयनित हुए थे. यह जज्बा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है.
मगर यहां पर सेना की तैयारी के लिए किसी प्रकार की कोई सुविधाएं सार्वजनिक स्तर पर नहीं होने के कारण प्राइवेट सेना भर्ती एकेडमी की तैयारी कराने वाली कोचिंगों के पास जाकर युवाओं को अपनी जेब खाली करनी पड़ रही है. मगर यहां का युवा कब हारने वाला था.
पढ़ेंः #Corona : 20 दिन तक घरों में कैद रखा, खाने-पीने तक के पड़ गए थे लाले: चीन से लौटी MBBS छात्रा
यहां के युवाओं ने अपने निजी स्तर पर तमाम व्यवस्थाएं करने की सोची. जिसके बाद एसबीडी राजकीय महाविद्यालय के पीछे के खेल मैदान में एक भव्य और विशाल 400 मीटर का ट्रैक दौड़ने के लिए तैयार करवाने के साथ विभिन्न प्रकार के शारीरिक दक्षता के पैमानों के उपकरण भी यहां पर लगाए गए. यहां विभिन्न प्रकार के व्यायाम, लंबी कूद, ऊंची कूद जैसी सुविधाएं भी की गई. इसी के साथ यहां पर अनेक प्रकार की और व्यवस्था करने के साथ 30 लाख रुपए सरदारशहर तहसील के युवाओं ने जोड़कर एक प्राइवेट एकेडमी से काफी अच्छा रनिंग ट्रैक तैयार करके प्राइवेट एकेडमी को ठेंगा दिखा दिया. इस ट्रैक पर रोजाना सैकड़ों युवा सुबह-शाम दौड़ की तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं.