चूरू.सुजानगढ़ इलाके में गोपालपुरा पंचायत के डूंगर बालाजी के पास एक खदान में छह युवकों के डूबने का मामला सामने आया है. इनमें एक युवक का शव रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाल लिया है. जबकि तीन युवकों की तलाश अभी भी जारी है.
दरअसल, सोमवार दोपहर में एक ही परिवार के छह युवक खदान के पास नहाने गए थे. इनमें से एक का पैर फिसलने से बाकी उसे बचाने के लिए खदान में गए, जिनमें से सभी खदान में डूबने लगे. ऐसे में दो युवक जिनमें से विक्रम सिंह और एक अन्य युवक तैरकर बाहर निकल गए. जबकि नरेंद्र सिंह की डूबने से मौत हो गई.