राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू के सुजानगढ़ में छह युवक खदान में डूबे, 1 की मौत...रेस्क्यू जारी - डूंगर बालाजी

चूरू के सुजनागढ़ में छह युवक खदान में डूब गए. इनमें से एक की मौत, 2 तैरकर बाहर और तीन युवक अभी भी खदान में फंसे हुए हैं. प्रशासन द्वारा रेस्क्यू जारी है.

six youth drowned in mine, churu news, gopalpura panchyat

By

Published : Aug 5, 2019, 7:51 PM IST

चूरू.सुजानगढ़ इलाके में गोपालपुरा पंचायत के डूंगर बालाजी के पास एक खदान में छह युवकों के डूबने का मामला सामने आया है. इनमें एक युवक का शव रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाल लिया है. जबकि तीन युवकों की तलाश अभी भी जारी है.

चूरू में छह युवक खदान में डूबे

दरअसल, सोमवार दोपहर में एक ही परिवार के छह युवक खदान के पास नहाने गए थे. इनमें से एक का पैर फिसलने से बाकी उसे बचाने के लिए खदान में गए, जिनमें से सभी खदान में डूबने लगे. ऐसे में दो युवक जिनमें से विक्रम सिंह और एक अन्य युवक तैरकर बाहर निकल गए. जबकि नरेंद्र सिंह की डूबने से मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंः जम्मू कश्मीर से अुनच्छेद 370 हटाने की पेशकश पर चूरू में इस तरह किया गया खुशी का इजहार

वहीं लोगों ने बताया कि नरेंद्र सिंह और गजेंद्र सिंह आपस में भाई हैं. जबकि महावीर सिंह और हेमंत सिंह आपस में चाचा-भतीजा है. हादसे की सूचना पर एसडीएम रतन लाल स्वामी, डीवाईएसपी नरेंद्र शर्मा, थानाधिकारी मुस्ताक खान मौके पर पंहुचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details