चूरू.कोरोना वायरस की आपातकालीन परिस्थितियों को देखते हुए चूरू सांसद राहुल कस्वां ने जिले में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए सांसद स्थानीय विकास कोष से 39 लाख रुपए की अनुशंसा जिला कलेक्टर संदेश नायक को पत्र लिखकर की है.
राहुल कस्वां ने रुपए की अनुशंसा इसके साथ ही सांसद कस्वां ने आश्वस्त किया है कि अगर अन्य किसी सामग्री की आवश्यकता होगी तो उसकी स्वीकृति भी उपलब्ध करवा दी जाएगी. सांसद की ओर से 39 लाख रुपए की अनुशंसा में से 15 लाख रुपए जिला मुख्यालय के राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में बिजली हेतु 500 केवी ट्रांसफार्मर के लिए स्वीकृत किए गए है.
पढ़ेंःCorona के खिलाफ जंग में एक से दो महीने का वेतन CM राहत कोष में जमा करेंगे कई Ministers
संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभा क्षेत्रों में 24 लाख रुपए स्वीकृत सांसद स्थानीय कोष से चूरू संसदीय क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्रों में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु इंफ्रारेड थर्मामीटर, मास्क, सैनिटाइजर और प्रोटेक्टिव गियर किट खरीदने हेतु 24 लाख रुपए स्वीकृत किए गए है.
चूरू, रतनगढ़, सरदारशहर, सुजानगढ़, तारानगर, सादुलपुर, भादरा और नोहर इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए तीन-तीन लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है. विधायकों ने भी एक-एक लाख रुपए की अनुशंसा की है. चूरू जिले की विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों ने भी एक-एक लाख रुपए की राशि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सैनिटाइजर और मास्क क्रय करने की अनुशंसा की है.
पढ़ेंः जब हम रहेंगे ही नहीं तो ये विधानसभा और लोकसभा किस काम का : खाचरियावास
चूरू विधायक और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री व सुजानगढ़ विधायक मास्टर भंवरलाल मेघवाल, रतनगढ़ विधायक अभिनेश महर्षी और सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया ने एक-एक लाख रुपए के अनुशंसा की है.