चूरू.शहर में शुक्रवार को कृषि उपज मंडी से अर्धसैनिक बलों के 500 जवानों की साइकिल रैली को सांसद राहुल कस्वां ने दिल्ली के लिए रवाना किया. बता दें कि गुजरात के पोरबंदर से सात सितंबर को रवाना हुई यह रैली दो अक्टूबर को दिल्ली के राजघाट पहुंचेगी.
शहरवासियों ने रवाना की साइकिल रैली महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर गृह मंत्रालय की ओर से निकाली जा रही इस रैली के जरिए अर्धसैनिक बलों के जवान लोगों को अहिंसा स्वच्छता और नशीली दवाओं के इस्तेमाल को रोकने के लिए जागरूकता का संदेश दे रहे है. यह रैली गुरुवार शाम को चूरू पहुंची थी. रात्रि विश्राम चूरू में ही किया गुरुवार को भी रैली का रतनगढ़ से चूरू के बीच कई जगह गांवों में स्वागत किया गया. इस दौरान एडीएम रामरतन सैंकरियां, पीआरओ कुमार अजय और कोतवाल नरेश गेरा सहित शहर की विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोग मौजूद थे.
पढ़े: विश्व पर्यटन दिवस 2019: इस बार 'टूरिज्म एंड जॉब, अ बेटर फ्यूचर फॉर ऑल' की थीम पर मनाया जा रहा
साइकिल रैली का शहर में कई जगहों पर स्वागत किया गया. जिला खेल स्टेडियम के पास जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लांबा के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने रैली का स्वागत किया. राजकीय लोहिया पीजी महाविद्यालय के सामने प्राचार्य दिलीप सिंह पूनिया के नेतृत्व में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रैली में शामिल जवानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.
स्वागत के दौरान लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के भी नारे लगाए. इसके बाद धर्म स्तूप के पास भारत विकास परिषद की जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने पुष्प वर्षा कर जवानों का स्वागत किया. इस दौरान जवानों के जज्बे को देखकर माहौल देशभक्ति मय हो गया.
पढ़े: आखिर क्यों भगवान विष्णु ने दिया मां लक्ष्मी को श्राप
वहीं इस मौके पर बीएसएफ के कमांडेंट एमके नेगी का कहना है कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की मौके पर केंद्रीय पुलिस बल के जवानों की के द्वारा यह साइकिल रैली निकाली जा रही है. जिसमें 500 जवान शामिल हैं. रैली सात सितंबर को पोरबंदर गुजरात से रवाना हुई थी और 2 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचेगी जहां रैली का समापन होगा.