राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में जोरदार बारिश के बाद मौसम सुहाना

चूरू जिले में गुरुवार को आखिरकार कई दिनों से आंख मिचौली का खेल रहे बादल मेहरबान हो ही गए. गुरुवार को मेघ गर्जनाओं के साथ हुई बारिश ने ना केवल उमस भरी गर्मी से राहत दी, बल्कि फसलों के लिए भी इस बारिश का इंतजार किया जा रहा था.

Churu Weather News, churu news
चूरू में हुई जोरदार बारिश

By

Published : Jul 30, 2020, 9:45 PM IST

चूरू. जिले में गुरुवार को आखिरकार कई दिनों से आंख मिचौली का खेल रहे बादल मेहरबान हो ही गए. गुरुवार को मेघ गर्जनाओं के साथ हुई बारिश ने ना केवल उमस भरी गर्मी से राहत दी बल्कि फसलों के लिए भी इस बारिश का इंताजार किया जा रहा था.

यहां पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी ने जीना दुश्वार कर रखा था. जिसके बाद गुरुवार दोपहर बाद हुई बारिश के बाद राहत महसूस की गई. तो वहीं मौसम भी सुहाना हो गया. मौसम केंद्र चूरू ने गुरुवार को हुई इस बारिश को 22 मिमी दर्ज किया तो बारिश के बाद शहर के कई निचले इलाकों सहित मुख्य मार्ग बरसाती पानी से लबालब हो गए.

चूरू में हुई जोरदार बारिश

पढ़ेंःश्रीगंगानगर में जमकर बरसे बदरा, खिल उठे किसानों के चेहरे

यहां बुधवार का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के करीब दर्ज किया गया. इसके साथ ही गुरुवार का अधिकतम तापमान बारिश के बाद भी 40.3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं जानकारों की मानें तो यहां मानसून की बारिश हर बार के औसतन से कम रही. सावन के महीने में भी यहां मेघों ने तरसाया तो लंबे इंताजार के बाद यहां दो से तीन बार ही मेघ मेहरबान हुए.

पढ़ेंःराजधानी में बदला मौसम का मिजाज, दोपहर बाद हुई बारिश से कई जगह जलभराव की स्थिति

हर बार यहां जुलाई के महीने में मानसून की झड़ी देखी जाती है, जो इस बार नहीं देखी गई. जिसका सीधा असर खेती पर भी दिख रहा है. यहां जिन किसानों ने जून माह की शुरुआत में खेतों में बुवाई की थी. जिन्हें फसल अच्छी होने की उम्मीद थी, लेकिन किसानों के अरमानों पर पानी फेरने इस बार टिड्डियां आ गई. जिसके बाद कई किसानों को तो दो से तीन बार खेतो में बुवाई इस बार करनी पड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details