चूरू.जिले में वन विभाग की टीम इन दिनों काफी सक्रिय नजर आ रही है. यहां क्षेत्रीय वन अधिकारी के नेतृत्व में वन विभाग ने लकड़ी माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाइयों का अभियान छेड़ रखा है. इसके तहत शनिवार को वन विभाग की टीम ने हरि लकड़ियों से भरे एक साथ चार ट्रकों को जब्त किया है. इसके साथ ही चार लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि क्षेत्रीय वन अधिकारी शंकर लाल सोनी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने एनएच 52 पर यह कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के दौरान चार तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि हरी लकड़ियों से भरे इन ट्रकों को हरियाणा और पंजाब ले जाया जा रहा था. वहीं, बताया कि आरोपी तस्कर इन लकड़ियों की तस्करी कर इसे लाखों में बेचा करते है.