राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: वन विभाग ने किए हरि लकड़ी से भरे चार ट्रक जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

चूरू वन विभाग की टीम ने शनिवार को लकड़ी तस्करों के खिलाफ बड़ी कारवाई को अंजाम दिया है. राजस्थान से हरियाणा और पंजाब से तस्करी कर ले जाई जा रही हरि लकड़ियों से भरे चार ट्रकों को वन विभाग की टीम ने एनएच-52 पर कारवाई के दौरान जब्त कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है.

Churu news, चूरू की खबर
हरे लकड़ी से भरे चार ट्रक जब्त

By

Published : Feb 8, 2020, 10:25 PM IST

चूरू.जिले में वन विभाग की टीम इन दिनों काफी सक्रिय नजर आ रही है. यहां क्षेत्रीय वन अधिकारी के नेतृत्व में वन विभाग ने लकड़ी माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाइयों का अभियान छेड़ रखा है. इसके तहत शनिवार को वन विभाग की टीम ने हरि लकड़ियों से भरे एक साथ चार ट्रकों को जब्त किया है. इसके साथ ही चार लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

हरे लकड़ी से भरे चार ट्रक जब्त

बता दें कि क्षेत्रीय वन अधिकारी शंकर लाल सोनी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने एनएच 52 पर यह कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के दौरान चार तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि हरी लकड़ियों से भरे इन ट्रकों को हरियाणा और पंजाब ले जाया जा रहा था. वहीं, बताया कि आरोपी तस्कर इन लकड़ियों की तस्करी कर इसे लाखों में बेचा करते है.

पढ़ें- चूरू: सादुलपुर में 1476 बालिकाएं गार्गी पुरस्कार से सम्मानित

वन विभाग के अधिकारियों की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी तीन ट्रक को हरियाणा राज्य तस्करी कर ले जा रहे थे और एक ट्रक को पंजाब ले जाया जा रहा था. अरडू वृक्ष की हरि लकड़ियों से भरे इन ट्रकों को राजस्थान की अलग-अलग जगहों से भरा गया था. वहीं, एक ट्रक सीकर के पलसाना से तो दूसरा ट्रक झुंझुनू के नवलगढ़ से और दो ट्रक नागौर जिले के नावा सिटी से भरा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details