चूरू (सादुलपुर).जिले के तारानगर सड़क पर स्थित टोल नाके पर सीएमएचओ डा.मनमोहन गुप्ता के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.थानाधिकारी गुरभूपेन्द्र सिंह ने बताया कि कुचामन सिटी निवासी महेन्द्र सिंह, डाबड़ी झुंझुनूं निवासी केसरी सिंह व सुरेन्द्र शर्मा, गजानंद शर्मा और इसराज खां को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर मंगलवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लेंगे. गौरतलब है कि शनिवार रात को सीएमएचओ डा.मनमोहन गुप्ता ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.