राजस्थान

rajasthan

रतनगढ़ के हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

By

Published : Oct 28, 2020, 8:50 AM IST

रतनगढ़ में एक हैंडीक्राफ्ट की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. जिससे फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जल गया. वहीं दो साल पहले भी इसी फैक्ट्री में आग लग गई थी.

fire accident in churu, चूरू न्यूज
रतनगढ़ के हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग

रतनगढ़ (चूरू). रीको औधोगिक क्षेत्र में स्थित एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग लग गई. जिससे फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.

फैक्ट्री में लगी आग

जानकारी के अनुसार रीको स्थित हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में सुबह 3.30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग ने विकराल रूप ले लिया. जिससे क्षेत्र के अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड कॉल कर सूचना दी. जिसके बाद मौके पर रतनगढ़, सुजानगढ़, सरदारशहर, श्रीडूंगरगढ़ से दमकलें पहुंची. 4 दमकलों ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

यह भी पढ़ें.अजमेरः मरीज की मौत पर हुआ अस्पताल में हंगामा, ऑक्सीजन की कमी का लगाया आरोप

इस दौरान आसपास की फैक्ट्रियों के श्रमिकों ने लाखों का सामान बाहर निकाल लिया, जो जलने से बच गया. घटना में टिन शेड सहित उसमें रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. गौरतलब है कि इसी फैक्ट्री में दो साल पहले भी आग लगी थी, जिससे लाखों के माल का नुकसान हुआ था.

मजदूरों ने फैक्ट्री से आननफानन में सामान बाहर निकाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details