रतनगढ़ (चूरू).आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी के नेतृत्व में रतनगढ़ सालासर मार्ग पर स्थित ग्राम सीतसर के पास ढाणी में अवैध शराब बनाने की बड़ी फैक्ट्री पकड़ी है.
बता दें कि रतनगढ़ तहसील के ग्राम सीतसर की ढाणी में एक परिवार के लोग देशी शराब को अंग्रेजी में बदलकर विक्रय करते थे. यह कारोबार बड़े स्तर पर कई महीनों से चल रहा था. बड़े स्तर पर फैक्ट्री में निर्माण सामग्री सहित शराब भी जप्त की है.