सादुलपुर (चूरू). आबकारी विभाग ने रविवार को एक शराब से भरा कंटेनर को जब्त किया, साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जब्त किए गए शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है. ये शराब हरियाणा के हिसार की ओर से आ रही थी.
आबकारी थानाधिकारी प्रहलाद गुर्जर ने बताया की DYSP सुरेश शर्मा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली हरियाणा हिसार की ओर से एक शराब से भरा कंटेनर आ रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी की. हिसार की ओर से आ रहे कंटेनर को रोकने का इशारा किया तो, कंटेनर चालक ने कंटेनर को भगा कर ले गया. लेकिन पुलिस ने कंटेनर का पीछा कर कंटेनर को पकड़ लिया. पुलिस से कंटेनर की जांच की तो उसमें चावल के छिलकों के कट्टे की आड़ में शराब रखा हुआ था.
ये पढ़ेंःचूरू में 60 विदेशियों की स्क्रीनिंग, एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं