चूरू.कर्फ्यू के 8 दिन बीत जाने के बाद भी जिला मुख्यालय की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. कर्फ्यू के 9वें दिन भी यहां बंद का व्यापक असर देखा गया. 22 मार्च को हुई लॉकडाउन की घोषणा के बाद से यहां लोगों ने खुद को घरों में कैद कर रखा है. वहीं एक अप्रैल को एक साथ 7 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद यहां आधी रात को आगामी आदेश तक जारी हुए कर्फ्यू के आदेश दिए गए. जिसके बाद से शहर भर में सन्नाटा पसरा हुआ है.
सूनसान और वीरान सड़कों पर यहां सिवाय पुलिस के और कुछ नजर नहीं आ रहा. कर्फ्यू के दौरान अगर कुछ ना समझी और बेपरवाह किस्म के लोग घरों से बाहर भी निकल रहे हैं तो ऐसे लोगो के साथ पुलिस भी सख्ती से पेश आ रही है. पुलिस की 7 अलग अलग टीमों ने यहां मोर्चा संभाल रखा है. शहर के चौक चौराहों पर भारी पुलिस की तैनाती हर हालातों पर पैनी नजर बनाए हैं.
ये पढ़ेंःचूरू में कोरोना से थोड़ी राहत, तीन दिन से नहीं मिला एक भी नया कोरोना पॉजिटिव
वहीं जमात से जुड़े कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस मरकज, मस्जिद सहित पूरे इलाके की ड्रॉन से निगरानी रख रही है. लॉकडाउन और कर्फ्यू में पुलिस की सख्त हिदायत के बावजूद भी सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालो के खिलाफ यहां साइबर सैल नजर बनाए हैं. ऐसे दर्जनों लोगों को चिन्हित कर पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी है.