राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: कर्फ्यू के 9वें दिन भी दिखा पुलिस की सख्ती का असर - churu corona update

कोरोना संक्रमण की दहशत के बीच चूरू और सरदारशहर में कर्फ्यू के 9 वें दिन भी सड़के वीरान दिखी. जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें यहां कर्फ्यू की सख्ताई से पालना करवा रही है. शहर के चप्पे-चप्पे पर यहां पुलिस की मौजूदगी है. लोगों को घरों से बाहर ना निकलने की हिदायत दे रही है. वहीं प्रशासन की ओर से लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जरूरी सुविधाओं में छूट दी गई है.

चूरू में कर्फ्यू का असर
चूरू में कर्फ्यू का असर

By

Published : Apr 10, 2020, 6:50 PM IST

चूरू.कर्फ्यू के 8 दिन बीत जाने के बाद भी जिला मुख्यालय की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. कर्फ्यू के 9वें दिन भी यहां बंद का व्यापक असर देखा गया. 22 मार्च को हुई लॉकडाउन की घोषणा के बाद से यहां लोगों ने खुद को घरों में कैद कर रखा है. वहीं एक अप्रैल को एक साथ 7 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद यहां आधी रात को आगामी आदेश तक जारी हुए कर्फ्यू के आदेश दिए गए. जिसके बाद से शहर भर में सन्नाटा पसरा हुआ है.

चूरू में कर्फ्यू का असर

सूनसान और वीरान सड़कों पर यहां सिवाय पुलिस के और कुछ नजर नहीं आ रहा. कर्फ्यू के दौरान अगर कुछ ना समझी और बेपरवाह किस्म के लोग घरों से बाहर भी निकल रहे हैं तो ऐसे लोगो के साथ पुलिस भी सख्ती से पेश आ रही है. पुलिस की 7 अलग अलग टीमों ने यहां मोर्चा संभाल रखा है. शहर के चौक चौराहों पर भारी पुलिस की तैनाती हर हालातों पर पैनी नजर बनाए हैं.

पुलिस की सख्ती

ये पढ़ेंःचूरू में कोरोना से थोड़ी राहत, तीन दिन से नहीं मिला एक भी नया कोरोना पॉजिटिव

वहीं जमात से जुड़े कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस मरकज, मस्जिद सहित पूरे इलाके की ड्रॉन से निगरानी रख रही है. लॉकडाउन और कर्फ्यू में पुलिस की सख्त हिदायत के बावजूद भी सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालो के खिलाफ यहां साइबर सैल नजर बनाए हैं. ऐसे दर्जनों लोगों को चिन्हित कर पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी है.

कर्फ्यू में ना हो असुविधा, प्रशासन ने दी यह सुविधाएं

कर्फ्यू के दौरान लोगों को असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़े. इसलिए कुछ सेवाओं में छूट भी दी गयी है. प्रशासन की ओर से सुविधाएं दी गयी है. कर्फ्यू में अस्पताल और मेडिकल स्टोर को खुला रखा गया है. शहर को जोन में बांटकर ऑन डिमांड राशन घर तक पहुंचाया जा रहा है.

ये पढ़ेंःलॉकडाउन: अब तक 7375 वाहन जब्त, 102 लोग गिरफ्तार

सब्जी और दूध विक्रेताओं को भी सुबह शाम होम डिलीवरी करने की छूट दी गयी है. हालांकि इसके लिए समय निर्धारित किया गया है. पशु आहार भी पशुपालकों को ऑन डिमांड घर पर ही पहुंचाने की सुविधा की गयी है. चूरू में दो पशु आहार विक्रेताओं को होम डिलीवरी के लिए अधिकृत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details