चूरू.न्याय शास्त्र का एक सिद्धांत है जस्टिस डिले, जस्टिस डिनाइड यानी अगर न्याय में देरी हो तो उसे न्याय से वंचित होना ही माना जाता है. ना केवल न्यायालय, अपितु पुलिस थानों में लंबित मुकदमें लोगों को त्वरित न्याय के सिद्धांत से दूर कर रहे हैं. पुलिस थानों में पेंडिंग मामलों के निस्तारण के लिए राज्य सरकार के आदेश पर पुलिस मुख्यालय ने नई कवायद शुरू की है. अब पढ़े-लिखे सिपाही भी पुलिस थानों में दर्ज मुकदमों का अनुसंधान करेंगे.
बता दें कि इसी के तहत चूरू के 105 सिपाहियों को अनुसंधान अधिकारी बनाने का कार्य शुरू हो गया है. यहां पुलिस लाइन मैदान में 35 सिपाहियों का बेंच बनाकर उन्हें कानून की बारीकियों और हथियारों की ट्रेनिंग दी जा रही है. साथ ही 4 सप्ताह के इस कोर्स को पूरा करने के बाद एक सिपाही भी पुलिस थानों में दर्ज मामलों की इन्वेस्टिगेशन कर सकेंगे. जिससे थानों में पेंडिंग मामलों का जल्द निस्तारण हो सकेगा.