राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में अपराधियों और पुलिस का गठजोड़ बेनकाब: राजेंद्र राठौड़

कोटा में बदमाशों के साथ पार्टी करने वाले पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किए जाने के बाद विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पुलिस पर सवाल उठाए हैं. राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों और पुलिस का गठजोड़ बेनकाब हो चुका है.

Rajendra Rathore News, चूरू न्यूज
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने राजस्थान की पुलिस पर उठाए सवाल

By

Published : Jan 9, 2020, 7:03 PM IST

चूरू. कोटा में एक गैंगस्टर की गैंग के बदमाशों के साथ पार्टी करने वाले पांच पुलिसकर्मियों को डीआईजी द्वारा निलंबित किए जाने पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पुलिस पर सवाल उठाए हैं. चूरू आए उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों और पुलिस का गठजोड़ बेनकाब हो चुका है.

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने राजस्थान की पुलिस पर उठाए सवाल

साथ ही राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि बहरोड़ में अपराधी पुलिस थाने से बंदूक की नोंक पर अपराधी को छुड़ाकर ले जाते हैं. पपला गुर्जर अभी तक पकड़ा नहीं गया है. कोटा का उदाहरण देते हुए कहा कि अपराधियों के साथ पुलिस के कर्मचारी और अधिकारी मौज मस्ती करते हुए सामने आते हैं. राजस्थान की राजधानी भी अब अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है.

प्रत्येक जिले में है अपराधियों और पुलिस का गठजोड़ : राठौड़

राठौड़ ने कहा कि किसी पुलिस अधीक्षक का पीए अपराधियों के साथ पार्टी करता हुआ पकड़ा जाए, इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता. कोटा तो केवल एक बानगी है. राजस्थान के हर जिले में अपराधियों और पुलिस का गठजोड़ सक्रिय है.

पढ़ें- फिल्म 'छपाक' विवाद से जुड़े मामले में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का बड़ा बयान

राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में 1 लाख 76 हजार अपराध दर्ज हुए हैं. इनमें से 33 प्रतिशत अपराध ऐसे हैं, जिनका अन्वेषण नहीं किया गया है. इससे बड़ी विडंबना क्या हो सकती है. राजस्थान में अपराधियों का वर्चस्व कायम होता जा रहा है और आम आदमी दहशतगर्दी में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details