चूरू.नागौर जिले के पांचौड़ी थाना क्षेत्र के करनू गांव में हाल ही में दबंगों की ओर से दो युवकों के साथ बर्बरता के साथ मारपीट किए जाने के विरोध में और परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित किए गए अधिकारियों के साथ ही सीबीआई जांच की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) की ओर से चूरू जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया.
भ्रष्टाचार और नागौर घटना की CBI जांच की मांग आरएलपी नेता बलदेव सहारण के नेतृत्व में तहसीलदार को दिए गए ज्ञापन में इन दोनों ही मामलों की सीबीआई से जांच करवाने और दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने की मांग की गई. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजस्थान सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए.
आरएलपी विधायकों ने विधानसभा में भी जताया था विरोध
बता दें कि नागौर की घटना के विरोध में त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर आरएलपी के विधायकों ने विधायक नारायण बेनीवाल के नेतृत्व में राजस्थान विधानसभा के बाहर धरना भी दिया था. वहीं, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी ट्वीट कर इस मामले में पीड़ितों को तुरंत न्याय दिलाने की मांग की थी.ट
पढ़ें-प्रदेश में दिखा भारत बंद का असर, केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
भाजपा-कांग्रेस दोनों भी पहुंची नागौर
इस मामले में कांग्रेस और भाजपा के प्रदेश नेतृत्व की टीमें भी नागौर पहुंची थी. बता दें कि इस मामले में गहलोत सरकार को चौतरफा विरोध झेलना पड़ रहा है. नागौर में दलित युवकों के साथ हुई बर्बरता और परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में उचित कार्रवाई की मांग की गई है.