तारानगर (चूरू).तारानगर के निकटवर्ती ग्राम कृषाली में एक निजी वाहन चालक का शव कुण्ड से बरामद हुआ है. मृतक चालक राम प्रताप (28) के पिता महेन्द्र सिंह मेघवाल ने पुलिस को बताया कि मेरे पुत्र को गांव के ही अजय सिंह के साथ देखा गया और उसने ही मेरे पुत्र की हत्या कर कुण्ड में डाल दिया.
वाहन चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मृतक युवक के पिता ने बताया कि मेरा पुत्र राम प्रताप 16 जुलाई की शाम को 7 बजे क्रेसर से भरी हुई गाड़ी को लेकर घर पहुंचा था. थोड़ी देर बाद गोगामेड़ी पर ही बैठे अजय सिंह पुत्र मोहन सिंह से बातचीत की. रात को करीब साढ़े नौ बजे एक कार आई, जिसमें अजय सिंह के कहने पर मेरा लड़का बैठकर चला गया और पूरी रात घर नहीं लौटा.
यह भी पढ़ेंःबाड़मेर : नाबालिग से दुष्कर्म मामले में कार्रवाई नहीं होने पर परिजनों ने SP से लगाई न्याय की गुहार
वहीं 17 जुलाई को दोपहर एक बजे पता चला कि गांव के ही कुण्ड में उसकी लाश पड़ी है. मृतक के पिता ने बताया कि दो दिन पहले मेरे बेटे की अजय सिंह के साथ कुछ विवाद हुआ था. पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट के तहत कई धाराओं में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है. उप पुलिस अधीक्षक रामप्रताप विश्नोई ने बताया कि कृषाली गांव के महेंद्र सिंह मेघवाल ने अपने पुत्र की हत्या का मामला गांव के ही एक युवक के विरुद्ध दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.