राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना रोकथाम: चूरू जिले के छह विधायकों ने विधायक कोष से किये दो करोड़ रुपये स्वीकृत

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चूरू जिले के छह विधायकों ने विधायक कोष से दो करोड़ रुपये की स्वीकृति किए है. यह राशि सेनेटाइजर, मास्क, सोडियम हाइपोक्लोराइट, राजकीय अस्पतालों के लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरणों, बेसहारा और जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित करने के लिए स्वीकृत की है.

एक करोड़ 85 लाख रुपए,  चूरू न्यूज़,  2 करोड़ रुपये स्वीकृत,  छह विधायकों ने 2 करोड़ स्वीकृत,  विधायक कोष, Churu News,  2 crores approved,  Six MLAs approved 2 crores,  Legislative Fund
विधायक कोष से किये दो करोड़ रुपये स्वीकृत

By

Published : Apr 23, 2020, 8:54 AM IST

चूरू. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए चूरू जिले के छह विधायकों ने विधायक कोष से दो करोड़ रुपये की स्वीकृति किए है. सरदारशहर से कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा ने सबसे अधिक 55 लाख रुपये स्वीकृत किये हैं.

विधायक कोष से किये दो करोड़ रुपये स्वीकृत

जिले के छह विधायकों ने विधायक कोष से यह राशि सेनेटाइजर, मास्क, सोडियम हाइपोक्लोराइट, राजकीय अस्पतालों के लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरणों, बेसहारा और जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित करने के लिए स्वीकृत की है. सभी विधायकों ने ज्यादातर राशि खाद्य सामग्री के लिए स्वीकृत की है.

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिले में सबसे ज्यादा राशि सरदारशहर से कांग्रेस के विधायक भंवरलाल शर्मा ने स्वीकृत की है. विधायक शर्मा ने 55 लाख रुपए की स्वीकृति दी है, वही सबसे कम एक लाख रुपय की राशि रतनगढ़ से भाजपा विधायक अभिनेश महर्षी ने स्वीकृति की है.

ये पढ़ें-क्वॉरेंटाइन अवधि पूर्ण कर चुके लोगों को गृह जिले के लिए किया जाएगा रवानाः चूरू कलेक्टर

इसी के साथ सादुलपुर के कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया ने छह लाख रुपए की राशी स्वीकृत की है. इसी तरह तारानगर से कांग्रेस के विधायक नरेंद्र बुडानिया ने 51 लाख रुपए, चूरू से भाजपा के राजेंद्र राठौड़ ने साढ़े छह लाख रुपए और सुजानगढ़ से कांग्रेस के विधायक भंवरलाल मेघवाल ने 51 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की है.

ये पढ़ें-चूरू में मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत, लॉकडाउन के बीच मिलेंगी मेडिकल सुविधाएं

विधायकों की ओर से सबसे ज्यादा राशि खाद्य सामग्री के लिए दी गई है. खाद्य सामग्री के लिए कुल एक करोड़ 85 लाख 50 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है. वहीं जिले के सभी छह विधायकों ने मास्क, सेनिटाइजर, सोडियम हाइपोक्लोराइट खरीद के लिए छह लाख रुपए और अस्पतालों में चिकित्सा उपकरणों के लिए 9 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details