राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Condition of Bhartiya Hospital Churu : कब सुधरेंगे हालात ? हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में भी प्रसूताओं को नहीं मिल रहे कंबल और चादर

चूरू में हाड़ कंपाने वाली (Cold Wave in Churu) सर्दी है, लेकिन जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में प्रसूताओं को ओढ़ने लिए कंबल और बेड पर बिछाने के लिए चादर नहीं मिल रहे. ऐसी स्थिति देख सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकारी दावे और जमीनी हकीकत में कितना बड़ा फासला है.

Condition of Bhartiya Hospital Churu
सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में लापरवाही

By

Published : Dec 24, 2021, 8:37 PM IST

चूरू. कड़कड़ाती सर्दी में लोग बाहर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते, गर्म कपड़े पहनने के बाद भी ठिठुरन बनी रहती है. इन दिनों पारा भी माइनस में जा चुका है. बावजूद इसके, जिले के सबसे बड़े राजकीय भरतिया अस्पताल के एमसीएच वार्ड में भर्ती अधिकांश महिलाओं को बेड पर बिछाने के लिए चादर और ओढ़ने के लिए कंबल नहीं मिल पा रहा है.

इसके बावजूद जिम्मेदार चिकित्सा कर्मियों को इसकी परवाह नहीं है. अधिकांश महिलाओं व उनके परिजनों ने बताया कि भर्ती होने से लेकर अब तक उन्हें बिछाने के लिए चादर व ओढ़ने के लिए कंबल नहीं दिए गए. हालात यह है कि परिजन खुद घरों से अपने साथ ही चादर व कंबल लेकर आ रहे हैं. लेकिन कई मरीज ऐसे भी हैं, जो कि इतने समर्थ नहीं हैं कि अपने साथ चादर लेकर आ सकें. ऐसे में बेड पर बिना चादर बिछाकर सोना उनकी मजबूरी बनी हुई है.

पूर्व में कलेक्टर ने जताई थी नाराजगी...

यह पहला मौका नहीं है जब एमसीएच वार्ड में भर्ती महिलाओं को चादर व कंबल नहीं दिए जा रहे हैं. गत वर्ष सर्दियों में भी कमोबेश यही हालात थे. मामले की जानकारी लगने पर कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने तत्कालीन अस्पताल अधीक्षक को भर्ती टिकट के साथ ही महिलाओं को कंबल मुहैया कराने के आदेश दिए थे.

पढ़ें :Rajasthan Weather Update: राजस्थान में लगातार बदल रहा मौसम, चूरू में दर्ज किया गया 0 डिग्री तापमान

पढ़ें :शीतलहर से ठिठुरा उत्तर भारत, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में तापमान शून्य से नीचे

दूसरी तरफ मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. एमएम पुकार की ओर से हाल में नर्सिंग प्रभारियों की बैठक ली थी. जिसमें बेड के अनुपात में तीन गुना बेडशीट का स्टॉक अपने पास रखने के निर्देश दिए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details