चूरू. कड़कड़ाती सर्दी में लोग बाहर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते, गर्म कपड़े पहनने के बाद भी ठिठुरन बनी रहती है. इन दिनों पारा भी माइनस में जा चुका है. बावजूद इसके, जिले के सबसे बड़े राजकीय भरतिया अस्पताल के एमसीएच वार्ड में भर्ती अधिकांश महिलाओं को बेड पर बिछाने के लिए चादर और ओढ़ने के लिए कंबल नहीं मिल पा रहा है.
इसके बावजूद जिम्मेदार चिकित्सा कर्मियों को इसकी परवाह नहीं है. अधिकांश महिलाओं व उनके परिजनों ने बताया कि भर्ती होने से लेकर अब तक उन्हें बिछाने के लिए चादर व ओढ़ने के लिए कंबल नहीं दिए गए. हालात यह है कि परिजन खुद घरों से अपने साथ ही चादर व कंबल लेकर आ रहे हैं. लेकिन कई मरीज ऐसे भी हैं, जो कि इतने समर्थ नहीं हैं कि अपने साथ चादर लेकर आ सकें. ऐसे में बेड पर बिना चादर बिछाकर सोना उनकी मजबूरी बनी हुई है.
पूर्व में कलेक्टर ने जताई थी नाराजगी...