राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चुरू : सर्दी ने एक बार फिर दिखाए अपने तेवर... मौसम ने खाई अचानक पलटी

चूरू. जिले में सर्दी ने एक बार फिर दस्तक दी है. शनिवार के तापमान की बात करें तो तापमान 1.4 डिग्री देखा गया है जो कि जमाव बिंदु के करीब है. प्रदेश भर के साथ-साथ जिले में भी सर्दी के सितम के कारण ठिठुरन बढ़ी है.

By

Published : Feb 9, 2019, 11:01 AM IST

Updated : Feb 9, 2019, 1:00 PM IST

मौसम ने खाई अचानक पलटी

मौसम केंद्र ने शनिवार का तापमान 1.4 डिग्री दर्ज किया है. पिछले कुछ दिनों से आमजन को जहां सर्दी से राहत थी और दिनभर खिलती तेज धूप से आमजन को राहत महसूस हो रही थी, लेकिन अचानक मौसम ने पलटी खाई और सर्दी ने एक बार फिर अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिया. आलम यह है कि लोगों को सुबह से ही अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है.

मौसम ने खाई अचानक पलटी


गिरते तापमान से हर कोई आहत हैं. लोग सुबह देर से घरों से निकलने को मजबूर हैं तो वहीं बढ़ती सर्दी से शाम जल्दी ही घरों की ओर लौट जाते हैं.

मौसम ने खाई अचानक पलटी

अचानक गिरे इस तापमान की वजह पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने को माना जा रहा है. मौसम वेज्ञानिको का मानना है कि अगले कुछ दिन और जिले के लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिलेगी. दिन भर चलने वाली बर्फीली हवाएं भी गिरते हुए तापमान में कहर बरपा रही है जिससे आमजन को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम ने खाई अचानक पलटी
Last Updated : Feb 9, 2019, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details