राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2546वां निर्वाण महोत्सव मनाया गया

चूरू में जैन समाज के लोगों ने जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2546वां निर्वाण महोत्सव मनाया. इस दौरान समाज के लोगों ने शांति धारा का पाठ कर भगवान महावीर के दर्शन किए.

भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव, lord Mahavir Nirvana Festival

By

Published : Oct 28, 2019, 7:26 PM IST

चूरू.चूरू के सुजानगढ़ में 2546वां भगवान महावीर का निर्वाण महोत्सव मनाया गया. इस दौरान जैन मंदिर में कई कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमें जैन समाज के लोगों ने निर्वाण लड्डुओं का भोग लगाया और शांति धारा का पाठ कर भगवान महावीर के दर्शन किए.

भगवान महावीर का निर्वाण महोत्सव का आयोजन

समूचे विश्व को अहिंसा, शांति, जिओ और जीने दो का पाठ पढ़ाने वाले जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण महोत्सव सोमवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर मुख्य बाजार स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर और लाडनूं रोड स्थित नसियांजी में कई कार्यक्रम आयोजित हुए.

यह भी पढ़ेंः जोधपुर की MOTIVATIONAL Wall, युवाओं को कर रही प्रेरित, सेल्फी पॉइंट भी बनी

वहीं भगवान महावीर स्वामी के 2546वें निर्वाण महोत्सव के मौके पर जैन समाज के लोगों ने शांति धारा का पाठ कर अष्ट द्रव्य चढ़ाया. उसके बाद समवशरण जाकर भगवान के दर्शन किए. इससे पहले सोमवार सुबह भगवान का कलशभिषेक कर और शांतिधारा कर श्रद्धा पूर्वक जैन धर्मावलंबियों ने भगवान को निर्वाण लड्डू चढ़ाए. गौरतलब है कि भगवान महावीर स्वामी को आज के दिन मोक्ष की प्राप्ति हुई थी. इस अवसर को जैन समाज के लोग महोत्सव के रूप में मनाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details