राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: नगर परिषद के ठेकेदारों ने नए टेंडर का किया बहिष्कार, जलाई प्रतियां - करोड़ों रुपए की बकाया राशि

नगर परिषद की ओर से हाल ही में नए विकास कार्यों के लिए टेंडर्स जारी किए गए थे. ठेकेदार इस टेंडर का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि पूर्व में किये गए विकास कार्यों के करोड़ों रुपए की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है. ठेकेदारों ने कहा है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वो आंदोलन करेंगे.

चूरू की खबर, boycotted new tenders
नगर परिषद कार्यालय के सामने टेंडर्स की प्रतियां जलाकर विरोध करते ठेकेदार

By

Published : Jan 20, 2020, 10:24 PM IST

चूरू.नगर परिषद की ओर से जारी किए गए नए टेंडर्स का ठेकेदारों ने बहिष्कार किया. ठेकेदारों का कहना है कि शहर में उनकी ओर से पूर्व में किये गए विकास कार्यों की करोड़ों रुपए की राशि अटकी हुई है.

सोमवार को ठेकेदारों ने नगर परिषद कार्यालय के सामने टेंडर्स की प्रतियां जलाकर विरोध जताया. उनका कहना है कि तीन दिन में बकाया राशि का भुगतान नहीं किये जाने पर आंदोलन करेंगे. बता दें कि हाल ही में नगर परिषद ने लाखों रुपए के नए विकास कार्यों के लिए टेंडर्स जारी किए थे.

बकाया भुगतान करने की मांग को लेकर ठेकेदारों ने किया नए टेंडर्स का विरोध

पढ़ें:चूरूः लोहिया कॉलेज के विद्यार्थियों को मिलेगा आरओ का शुद्ध पानी

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत चूरू शहर में बनाई गई सड़कों का करोड़ों रुपए का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है. इसी भुगतान को लेकर ठेकेदारों ने विरोध जताते हुए शीघ्र भुगतान की मांग की है. ठेकेदारों का कहना है कि जब तक नगर परिषद की ओर से बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा, तबतक ना तो नए काम किये जायेंगे और ना ही अधूरे पड़े कार्यों को पूरा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details