चूरू. जिले की 279 ग्राम पंचायतों में होने वाले पंचायत चुनावों की तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी संदेश नायक ने शनिवार को केंद्रीय विद्यालय पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और ईवीएम की सुरक्षा को लेकर जरूरी निर्देश दिए. केंद्रीय विद्यालय से चुनावों के लिए ईवीएम मशीनों का आवंटन कर मतदान पार्टियों को रवाना किया जाएगा.
आपको बता दें कि पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत पहली बार ईवीएम से चूरु जिले के 279 सरपंच चुने जाएंगे. जबकि 2,789 वार्ड पंच पदों के लिए मतपत्रों से ही वोटिंग होगी. चुनाव कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण की लोक सूचना 7 जनवरी को जारी होगी. 8 जनवरी को प्रथम चरण में पंच-सरपंच पद के लिए नामांकन होगा तथा 17 जनवरी को जिले की रतनगढ़, सुजानगढ़, बिदासर की 96 पंचायतों में मतदान होगा. वहीं 22 जनवरी को चूरू, तारानगर तथा 29 जनवरी को राजगढ़, सरदारशहर में चुनाव होंगे. इसके अलावा चौथे चरण में 17 पंचायतों के चुनाव 1 फरवरी को होंगे.