चूरू. नगर परिषद के 2 पार्षदों के खिलाफ कोतवाली थाने में होम गार्ड के जवान के साथ मारपीट और राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज हुआ है. नगर परिषद सभापति कक्ष के बाहर तैनात होम गार्ड के जवान लालचंद शर्मा ने आरोप लगाया कि वार्ड संख्या 13 और 15 के पार्षद तौफीक और शाहरुख ने मिलकर उसके साथ नगर परिषद में मारपीट की. उसकी वर्दी फाड़ दी और राजकार्य में में बाधा पहुंचाई, जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने होमगार्ड जवान लालचंद शर्मा की रिपोर्ट पर दोनों पार्षदों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.
दर्ज मामले में होम गार्ड के जवान ने बताया कि जब वह ड्यूटी पर नगर परिषद में सभापति कक्ष के बाहर बैठा था, तभी पार्षद तौफीक खान और शाहरुख खान सभापति के कक्ष में आए और सभापति से अशोभनीय भाषा में जोर जोर से बोलने लगे. हल्ला सुनकर जब मैं अंदर गया और पार्षदों को सभ्य भाषा में बात करने के लिए कहा तो उग्र हुए पार्षदों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी और मेरी वर्दी फाड़ दी. मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मुझे छुड़वाया.