चूरू. जिले के रतनादेसर गांव में करीब डेढ़ महीने पहले हुई किराना की दुकान में लाखों रुपए की चोरी के मामले में वारदात को एक महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. रातनादेसर पुलिस की कार्यशैली से नाराज ग्रामीण ने शुक्रवार को बड़ी संख्या में चूरू पहुंचे और पुलिस अधीक्षक से मिल कर, इस मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी पर अपराधियों से मिली भगत के आरोप लगाया. बड़ी संख्या में चूरु पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि 8 जनवरी को गांव को किराना की दुकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
आरोपियों ने दुकान में रखी लाखों की नकदी सहित सामान पर हाथ साफ कर दिया था. जिसका मामला पीड़ित दुकानदार ने राजलदेसर थाना में 9 जनवरी को दर्ज भी करवाया था. इसके बावजूद भी पुलिस ने इस मामले में कोई कारवाई नही की है. ग्रामीणों ने बताया कि जांच अधिकारी को हमने संदिग्ध लोगों के नाम भी बताए, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. बार बार थाने के चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली.