राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: राजलदेसर पुलिस की कार्यशैली से नाराज रत्नादेसर गांव के सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे चूरू SP के पास

चूरू के रतनादेसर गांव के सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे चूरू के एसपी से की मुलाकात. 8 जनवरी को गांव में किराना की दुकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करने की मांग. ग्रामीणों ने कहा चोरों ने लाखों की नगदी सहित माल पर हाथ साफ किया था. जांच अधिकारी पर लगाया अपराधियों से मिलीभगत का आरोप.

राजस्थान समाचार, Rajasthan news
चूरू: राजलदेसर पुलिस की कार्यशैली से नाराज, जांच अधिकारी को बदलने की मांग

By

Published : Feb 20, 2021, 12:03 PM IST

चूरू. जिले के रतनादेसर गांव में करीब डेढ़ महीने पहले हुई किराना की दुकान में लाखों रुपए की चोरी के मामले में वारदात को एक महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. रातनादेसर पुलिस की कार्यशैली से नाराज ग्रामीण ने शुक्रवार को बड़ी संख्या में चूरू पहुंचे और पुलिस अधीक्षक से मिल कर, इस मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी पर अपराधियों से मिली भगत के आरोप लगाया. बड़ी संख्या में चूरु पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि 8 जनवरी को गांव को किराना की दुकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

चूरू: राजलदेसर पुलिस की कार्यशैली से नाराज, जांच अधिकारी को बदलने की मांग

आरोपियों ने दुकान में रखी लाखों की नकदी सहित सामान पर हाथ साफ कर दिया था. जिसका मामला पीड़ित दुकानदार ने राजलदेसर थाना में 9 जनवरी को दर्ज भी करवाया था. इसके बावजूद भी पुलिस ने इस मामले में कोई कारवाई नही की है. ग्रामीणों ने बताया कि जांच अधिकारी को हमने संदिग्ध लोगों के नाम भी बताए, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. बार बार थाने के चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली.

यह भी पढ़ें:पंजाब में कांग्रेसी नेता की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली, पोस्ट वायरल

जांच अधिकारी ना ही वारदात का खुलासा करने का प्रयास कर रहें हैं और ना ही माल बरामदगी का कोई प्रयास कर रहें हैं, जिस पर ग्रामीणों ने एसपी को ज्ञापन देते हुए जांच अधिकारी को बदलने की मांग की और जल्द ही चोरी की इस वारदात का खुलासा करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details