चूरू.राजस्थान में हाल ही में नागौर और बाड़मेर में हुई मारपीट और बर्बरता की घटनाओं के बाद गृह विभाग पर सवाल उठने लगे हैं. घटना के बाद पुलिस के 3 आईजी बदलने पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसा है.
राठौड़ ने कहा कि पुलिस तंत्र पर राज्य सरकार का किसी तरह का नियंत्रण नहीं है. गृह मंत्री के तौर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फैल हो गए हैं. नागौर की घटना के बाद पुलिस के तीन आईजी बदले जाने के सवाल पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आईजी बदलने से कानून व्यवस्था ठीक हो जाए, मैं इसको नहीं मानता. पुलिस तंत्र पर नियंत्रण करने वाले डीजीपी खुद अवसाद में हैं. उनकी नियुक्ति का मामला सर्वोच्च न्यायालय में है. पुलिस का कप्तान ही जब हांफने लग जाए तो पुलिस तंत्र कैसे चलेगा. प्रदेश में इस तरह की घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली हैं.