राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस तंत्र पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं, गृहमंत्री के तौर पर गहलोत फेल: राजेंद्र राठौड़

प्रदेश में लगातार बढ़ रही मारपीट की घटनाओं के वायरल होते वीडियो पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस तंत्र पर राज्य सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है.

Leader of Opposition Rajendra Rathore, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़
कानून व्यवस्था पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़

By

Published : Feb 22, 2020, 3:13 PM IST

चूरू.राजस्थान में हाल ही में नागौर और बाड़मेर में हुई मारपीट और बर्बरता की घटनाओं के बाद गृह विभाग पर सवाल उठने लगे हैं. घटना के बाद पुलिस के 3 आईजी बदलने पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसा है.

कानून व्यवस्था पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़

राठौड़ ने कहा कि पुलिस तंत्र पर राज्य सरकार का किसी तरह का नियंत्रण नहीं है. गृह मंत्री के तौर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फैल हो गए हैं. नागौर की घटना के बाद पुलिस के तीन आईजी बदले जाने के सवाल पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आईजी बदलने से कानून व्यवस्था ठीक हो जाए, मैं इसको नहीं मानता. पुलिस तंत्र पर नियंत्रण करने वाले डीजीपी खुद अवसाद में हैं. उनकी नियुक्ति का मामला सर्वोच्च न्यायालय में है. पुलिस का कप्तान ही जब हांफने लग जाए तो पुलिस तंत्र कैसे चलेगा. प्रदेश में इस तरह की घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली हैं.

पढ़ें- नागौर प्रकरण के बाद अजमेर IG पर गिरी गाज, 3 IPS अधिकारियों के तबादले

राठौड़ ने शनिवार को चूरू जिला स्टेडियम में केंद्रीय खेल मंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सवाल उठाए. राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि नागौर की घटना के बाद बाड़मेर की घटना हो गई है. आज प्रदेश में अपराधियों के हौंसले बुलंद है और कानून व्यवस्था ठीक नहीं है पूरी तरह से फैल हो गई है. इस दौरान उनके साथ सांसद राहुल कस्वां और भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details