चूरू.जिला मुख्यालय पर स्थित कायमखानी छात्रावास में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें रक्त दाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और 625 यूनिट रक्तदान किया गया. इस दौरान रक्तदान शिविर में युवाओं में खासा उत्साह देखा गया. जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों से आए युवाओं ने रक्तदान कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. साथ ही इस मौके पर कोरोना योद्धा चिकित्सकों का भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया. कायमखानी यूथ बिग्रेड की ओर से आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में जिला कलेक्टर संदेश नायक और एसपी तेजस्विनी गौतम भी पहुंचे और रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाया.
इस मौके पर आयोजकों की सराहना करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि, वर्तमान परिस्थितियों में हम वैश्विक स्तर की महामारी से जूझ रहे हैं. ऐसे में दूसरे लोगों के स्वास्थ्य के बारे में सोच कर किया गया यह आयोजन अत्यंत सराहनीय है. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य प्रोटोकॉल को भी फॉलो किया गया.
ये पढ़ें:चूरू में जमीनों के सौदों पर भी कोरोना का असर, अनलॉक-1 के दौरान नहीं हो रही पहले जितनी रजिस्ट्री