सादुलपुर (चूरू). जिले की सादुलपुर तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में टिड्डियों के आतंक से खराब हुई फसलों के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग की. साथ ही पूर्व सांसद राम सिंह कस्वा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में बताया गया कि किसानों ने कर्ज लेकर कपास, मूंग, मोठ, बाजरा, ग्वार आदि की फसलों की बुवाई की थी, लेकिन टिड्डी दल ने फसलों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है. किसान इसके नियंत्रण के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं. टिड्डी को मारने भगाने के लिए स्थानीय संसाधन ट्रैक्टर से छिड़काव कर रहे हैं, लेकिन पर्याप्त नहीं है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार की ओर से टिड्डी नियंत्रण के लिए इंग्लैंड से भेजी गई मशीनों द्वारा टिड्डी नियंत्रण कर किसानों को राहत पहुंचाने की मांग की है.
कार्यकर्ताओं ने रोष जताते हुए कहा कि टिड्डी नियंत्रण विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. जबकि किसानों की ओर से सूचना दिए जाने के बावजूद किसानों की अनदेखी हो रही है. जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ज्ञापन में कर्मचारियों को पाबंद करने, टिड्डी निरोधक दल को गांव में भिजवाने और टिड्डी के आतंक से खराब हुई फसलों का सर्वे करवाकर पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है. इसके अलावा ज्ञापन में शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ भी रोष जताया.