चूरू.कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डाल कर कोरोना से लड़ने वाले कोरोना वॉरियर्स ने सरकार के खिलाफ वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आयुष चिकित्सक नियमतिकरण और मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के आगे धरने पर बैठ गए.
धरने पर बैठे आयुष डॉक्टर्स ने कहा कि पिछले 7 दिनों से हम कार्य बहिष्कार पर है हम कोरोना फ्रंट वॉरियर्स के रूप में कार्य कर रहे हैं. अपनी जान जोखिम में डालकर हम अल्प मानदेय में कार्य कर रहे हैं. फिर भी प्रदेश सरकार हमारी अनदेखी कर रही है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हमसे अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था 5 से 8 साल हो गए फिर भी हम नियमित नहीं हुए और ना ही हमारी मानदेय विसंगति दूर हुई. हमें एक वार्डबॉय से भी कम सैलरी मिल रही है. हमारी ओर से अच्छा कार्य करने के बावजूद भी सरकार अपना वादा नहीं निभा रही है.