सुजानगढ़ (चूरू).जिले के सालासर में सिंगल यूज प्लास्टिक के तहत जिला कलेक्टर के नेतृत्व में शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गई. ये रैली राजीव गांधी अटल सेवा केंद्र से रवाना हुई. वहीं, सुजानगढ़ पंचायत समिति के समस्त सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्कूली विद्यार्थी और गांव के महिला-पुरूष हाथों में सिंगल युज प्लास्टिक मुक्त सालासर की तख्तियां और बैनर लेकर चल रहे थे. इस रैली का स्वागत हनुमान सेवा समिति के पुजारी मांगीलाल सहित अन्य पदाधिकारियों और पुजारी परिवार के सदस्यों ने पुष्पवर्षा कर किया. वहीं, मानसिंगका धर्मशाला पहुंचने के पश्चात ये रैली एक सभा में परिवर्तित हो गई.
सभा को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर संदेश नायक ने मां सीता की खोज का वृतांत सुनाते हुए कहा कि मैं आज जाम्वंत की भुमिका में हूं, जिस प्रकार जाम्वंत ने हनुमान जी के आत्मविश्वास को जागृत किया था, उसी प्रकार मैं भी सरपंचों के आत्मविश्वास को जागृत करने आया हूं. कलेक्टर ने कहा कि जिस प्रकार हम अपने घर के प्रति जिम्मेदारी निभाते है और उसे गंदा नहीं होने देते हैं. वैसे ही समाज के प्रति अपने दायित्वों को निभाए और इसे गंदा होने से बचाए. छोटे-छोटे बदलाव हमारे जीवन ही नहीं बल्कि पूरे समाज की दशा और दिशा बदल सकते हैं. कलेक्टर ने प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि इसे जन आन्दोलन बनाए.