राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली - Single Use Plastic Campaign

चूरू के सालासर में कलेक्टर के सानिध्य में सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान के तहत शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली का स्वागत हनुमान सेवा समिति की ओर से पुष्पवर्षा कर किया गया.

Churu news, चूरू की खबर
सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली

By

Published : Feb 29, 2020, 11:11 PM IST

सुजानगढ़ (चूरू).जिले के सालासर में सिंगल यूज प्लास्टिक के तहत जिला कलेक्टर के नेतृत्व में शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गई. ये रैली राजीव गांधी अटल सेवा केंद्र से रवाना हुई. वहीं, सुजानगढ़ पंचायत समिति के समस्त सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्कूली विद्यार्थी और गांव के महिला-पुरूष हाथों में सिंगल युज प्लास्टिक मुक्त सालासर की तख्तियां और बैनर लेकर चल रहे थे. इस रैली का स्वागत हनुमान सेवा समिति के पुजारी मांगीलाल सहित अन्य पदाधिकारियों और पुजारी परिवार के सदस्यों ने पुष्पवर्षा कर किया. वहीं, मानसिंगका धर्मशाला पहुंचने के पश्चात ये रैली एक सभा में परिवर्तित हो गई.

सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली

सभा को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर संदेश नायक ने मां सीता की खोज का वृतांत सुनाते हुए कहा कि मैं आज जाम्वंत की भुमिका में हूं, जिस प्रकार जाम्वंत ने हनुमान जी के आत्मविश्वास को जागृत किया था, उसी प्रकार मैं भी सरपंचों के आत्मविश्वास को जागृत करने आया हूं. कलेक्टर ने कहा कि जिस प्रकार हम अपने घर के प्रति जिम्मेदारी निभाते है और उसे गंदा नहीं होने देते हैं. वैसे ही समाज के प्रति अपने दायित्वों को निभाए और इसे गंदा होने से बचाए. छोटे-छोटे बदलाव हमारे जीवन ही नहीं बल्कि पूरे समाज की दशा और दिशा बदल सकते हैं. कलेक्टर ने प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि इसे जन आन्दोलन बनाए.

पढ़ें- चूरू : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विधायक और पालिकाध्यक्ष का अभिनंदन

इससे पहले हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने कहा कि सालासर से शुरू हुए इस अभियान का संदेश पूरे देश में जाएगा. महावीर प्रसाद पुजारी ने कहा कि सालासर में सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग हम नहीं होने देंगे, लेकिन जो बाहर से प्लास्टिक पैकिंग के रूप में आ रहा है, उसकी रोकथाम सरकार और प्रशासन करें. वहीं, इस कार्यक्रम को कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, गोपालपुरा सरपंच सविता राठी, रणधीसर के पूर्व सरपंच भवानीसिंह राठौड़, सिंगल युज प्लास्टिक अभियान के जिला कॉर्डीनेटर श्यामसिंह ने भी सम्बोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details