चूरू.अशोक गहलोत सरकार के एक साल के कार्यकाल पर उप नेता प्रतिपक्ष व चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ ने ना केवल सरकार के कामकाज की आलोचना की बल्कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कई व्यक्तिगत आरोप लगाए हैं.
राठौड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अशोक गहलोत का जीवन जन सेवा को समर्पित नहीं है. उनका जीवन एक ही परिवार गांधी परिवार को समर्पित है. गहलोत हर वक्त गांधी परिवार की सेवा में लगे रहते है. राठौड़ ने यह भी कहा कि कोई व्यक्ति जितनी बार ईश्वर को याद नहीं करता उससे ज्यादा अशोक गहलोत गांधी परिवार की स्तुति में लगे रहते है.
राजेन्द्र राठौड़ ने साधा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना पढ़ेंःगहलोत सरकार के एक साल के जश्न में नजर नहीं आए उपमुख्यमंत्री पायलट, गहलोत से दूरियों को फिर मिली हवा
गहलोत गैर जिम्मेदार प्रशासक
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहोलत गैर जिम्मेदार प्रशासक हैं और इसका खामियाजा राजस्थान के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. गहलोत अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, इसलिए हर तीन महीने बाद एक बयान जारी करते हैं कि राजस्थान की गांव-गांव, ढाणी-ढाणी के लोगों की इच्छा थी कि वे ही मुख्यमंत्री बने. राठौड़ ने कहा कि इससे जाहिर होता है कि वह अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
पढ़ेंःगहलोत कैबिनेट ने जनआधार प्राधिकरण अध्यादेश को दी मंजूरी, 31 मार्च 2020 के बाद भामाशाह कार्ड होंगे बंद
उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का कहना है कि अशोक गहलोत का जीवन जन सेवा को समर्पित नहीं है उनका जीवन एक ही परिवार गांधी परिवार की सेवा को समर्पित है. कोई व्यक्ति दिन में जितनी बार ईश्वर को याद नहीं करता उससे ज्यादा गहलोत एक ही परिवार की स्तुति में लगे रहते है.