राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू कलेक्टर ने एसपी सहित बड़े अधिकारियों को सौंपी कोरोना के मद्देनजर जिम्मेदारी

चूरू में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलेक्टर ने अलर्ट मोड पर है. ऐसे में उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि वह 10 अप्रैल के बाद विदेश से जिले में आए हुए व्यक्तियों को लेकर सतर्कता बरते और उनकी सूचना तत्काल स्थानीय प्रशासन को दें. साथ ही कोरोना के संबंध में अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी हैं.

कोविड 19 को लेकर प्रशासन अलर्ट, Administration alert regarding covid 19
कोविड 19 को लेकर प्रशासन अलर्ट

By

Published : May 1, 2020, 5:45 PM IST

चूरू. जिले में जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की सतर्कता और कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में जारी की गई गाइडलाइन का आम लोगों द्वारा पालन किया गया हैं. जिससे कोविड-19 की स्थिति अभी नियंत्रण में है. ऐसे में आगे भी जिले में स्थिति नियंत्रित रहे, इसके लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

जिला कलेक्टर संदेश नायक ने आम लोगों से अपील की है कि वह 10 अप्रैल के बाद विदेश से जिले में आए हुए व्यक्तियों को लेकर सतर्कता बरतें और उनकी सूचना तत्काल स्थानीय प्रशासन को दें. जिससे बाहर से आए व्यक्तियों को होम क्वॉरेंटाइन किया जा सके. कलेक्टर ने इसके लिए एसपी तेजस्विनी गौतम, जिला परिषद के सीईओ रामस्वरूप चौहान सहित कई बड़े अधिकारियों को सीधी जिम्मेदारी सौंपी हैं.

पढ़ेंःअलवरः किशनगढ़बास से मेडिकल टीम ने 101 सैंपल जांच के लिए भेजे

कलेक्टर ने आम लोगों से की अपील

कलेक्टर नायक ने आम लोगों से अपील की है कि जिस प्रकार से जिले में विदेश से आए हुए व्यक्तियों में लेकर सतर्कता बरती गई और प्रशासन का सहयोग किया गया हैं. उसी तरह अब अन्य राज्यों से आए हुए व्यक्तियों को लेकर भी सतर्कता बरती जाए.

कलेक्टर ने कहा है कि पिछले चार-पांच सप्ताह में सभी लोगों ने मिलकर इस वायरस की चेन को तोड़ने में प्रशासन का सहयोग किया है. आगे भी निगरानी और सहयोग करते रहे. जिससे वायरस की चेन को तोड़ा जा सके.

उन्होंने कहा कि जो लोग होम क्वॉरेंटाइन में रहने की स्थिति में नहीं है, उन्हें नजदीकी स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया जाए. लोगों से अपील की गई है कि वह इस संबंध में गूगल फॉर्मेट में सूचनाएं भी अपलोड कर सकते है.

पढ़ेंःSPECIAL: पुलिसकर्मियों की रगों में जो खून बहता है, वह सेल्फ मोटिवेटेड है: एडिशनल डीसीपी

इन अधिकारियों को सौंपी गई है यह जिम्मेदारी

जिला पुलिस अधीक्षक को चेक पोस्ट से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए लाइन लिस्टिंग यथा नाम, फोन नंबर, लोकेशन और अन्य सूचनाएं प्राप्त कर आने वाले समस्त व्यक्तियों के मोबाइल फोन में कोविड-19 केशन डाउनलोड कराया जाना सुनिश्चित करना होगा. जिला परिषद के सीईओ बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचनाएं और आंकड़ों की मॉनिटरिंग करेंगे. सभी उपखंड अधिकारी ग्राम स्तर की समितियों को सक्रिय करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details