सादुलपुर (चूरू).नरडियान मोहल्ला रेलवे फाटक के पास गंदे पानी की डिग्गी में शनिवार को एक नौ साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई. मृतक शौयब उर्फ सौरभ था, जो माता मंडी के निकट रहने वाले गरीब परिवार बंटी कुचिया का बेटा था. ये लोग कचरे से प्लास्टिक बीनकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं.
जानकारी के मुताबिक, मृतक बच्चा अपने साथियों के साथ प्लास्टिक बीनने के लिए शहर में घूमते-घूमते मोहल्ला नरडियान में पहुंच गया और गंदे पानी की डिग्गी के आसपास काफी मात्रा में प्लास्टिक होने के कारण बच्चा प्लास्टिक बीन रहा था. उसी दौरान शौयब का पांव फिसल गया और वह दलदल में गिर गया. साथ में मौजूद बच्चों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए. घटना की सूचना लोगों को लगी तो डिग्गी के पास भीड़ जमा हो गई. मौके पर चेयरमैन प्रतिनिध नियाज मोहम्मद और समाज सेवी अदरीश गहलोत पहुंच गए. इसी दौरान पार्षद हैदर अली भी मौके पर आ गए और सभी ने मिलकर बचाव का प्रयास किया.
यह भी पढ़ें:चूरू में एक्शन में वन विभाग, 12 हेक्टर भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त