राजस्थान

rajasthan

चूरूः सुजानगढ़ में 9 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 20, 2020, 11:55 AM IST

चूरू के सुजानगढ़ में 9 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया. यह बच्चा 14 मई को अपने परिवार के साथ सूरत से शहर आया था. फिलहाल बच्चे को उसके माता-पिता और दो भाई-बहन के साथ चूरू भेज दिया गया है. जहां बच्चे का इलाज जारी है.

सुजानगढ़ में कोरोना पॉजिटिव, corona positive in sujangarh
9 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव

सुजानगढ़ (चूरू).शहर के एक मोहल्ले में 9 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया. यह बच्चा अपने माता पिता और दो भाई-बहन के साथ गत14 मई को सूरत से आया था. 17 मई को पूरे परिवार का सैंपल जांच के लिए लिया गए था. वहीं19 मई को रिपोर्ट आई. जिसमे दो बच्चों की रिपोर्ट नेगेटिव आई और माता पिता की रिपोर्ट आना बाकी है.

9 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव

लेकिन, जब तीसरे बच्चे की रिपोर्ट आई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर राजकीय बगड़िया चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. महेश वर्मा, डॉ. दिलीप सोनी, सीआई मनोज कुमार मय जाप्ते के साथ मोहल्ले में पंहुचे और पॉजिटिव आए बच्चे को उसके माता पिता और भाई-बहन सहित एम्बुलेंस से चूरू भेज दिया.

पढ़ेंःमरुधरा का प्यारः कश्मीर घाटी के लोगों ने कहा- जीएंगे तो हिंदुस्तान के लिए और मरेंगे तो हिंदुस्तान के लिए

बच्चे के परिवार में उसके दादा-दादी, चाचा, ताऊ और उनके बच्चों सहित कुल 25 सदस्य हैं. जानकारी के अनुसार दो दिन पहले यह परिवार आर के गार्डन स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में पॉजिटिव मिलने वाले युवक के साथ एक बस में सवार होकर सूरत से आए थे. फिलहाल बच्चे का इलाज जारी है

ABOUT THE AUTHOR

...view details