सरदारशहर (चूरू).राजस्थान में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हैवानियत की सारी हदे पार कर दी है. दरअसल, चूरू के सरदारशहर में रविवार को किसी अज्ञात की ओर से एक 4 साल के बच्चे को जमीन में जिंदा दफन कर दिया गया था. तभी वहां से गुजर रही वार्ड नं. 14 की एक महिला को बच्चे के शरीर का अंग दिखाई पड़े तो उसने मोहल्ले वासियों को सूचना दी.
4 साल के बच्चे को जिंदा दफनाया इस बाबत सूचना मिलने पर वार्ड के महेश मेघवाल और मुकेश मेघवाल ने बच्चे को जमीन से निकाल कर तुरंत राजकीय अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. शंकरलाल शर्मा की टीम ने तुरंत इलाज शुरू किया, जिसके बाद गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चूरू के लिए रेफर कर दिया है.
पढ़ें- चूरू : जादू टोने के शक में महिला पर जानलेवा हमला, हालत नाजुक
वहीं, इसकी सूचना मिलने पर थानाधिकारी महेन्द्र दत्त शर्मा ने राजकीय अस्पताल पहुंचकर बच्चे की सुध ली और घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना किया. बता दें कि बच्चे का पिता जितेन्द्र सिंह झुझुनूं निवासी वार्ड में किराए के मकान में रहता है. वहीं, पास में स्थित मैदान में वार्ड के बच्चे खेलते रहते है. इस दौरान बच्चे को किसने दफन किया, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.
बच्चे के पिता ने बताया कि बच्चे यहां मैदान में खेलते रहते है, बच्चे को किसने दफन किया इस बात का पता नहीं चल पाया हैं. वार्ड के लोगों से मिली सूचना पर वह परिवार के साथ अस्पताल पहुंचा. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. जांच के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा. इसके चिकित्सकों का कहना है कि अब बच्चे की हालत खतरे से बाहर है.