राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिल्ली में मरकज के कार्यक्रम में शामिल हुए थे चूरू के 18 लोग, सभी क्वॉरेंटाइन में

चूरू के एसपी को सूचना मिली थी कि जिले के 18 लोग दिल्ली में मरकज के कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे हैं. इसके बाद सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन पर रखा गया है और सभी की स्क्रीनिंग कर ली गई है. अब इनकी कोरोना वायरस जांच भी करवाई जाएगी. हालांकि अबतक किसी में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए हैं.

Tablighi group, People of Churu in Markaj program, चूरू में लोगों को  क्वारेटाइन, चूरू में कोरोना वायरस की खबर
दिल्ली के मरकज कार्यक्रम मे गए थे चूरू के लोग

By

Published : Mar 31, 2020, 5:36 PM IST

चूरू. दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित तबलीगी जमात में शामिल लोगों के कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने के बाद में जहां देशभर में हड़कंप है, तो वहीं चूरू के 18 लोगों के भी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने की सूचना पर प्रशासन के पसीने छूट गए. एसपी तेजस्विनी गौतम को मिली सूचना के बाद सरदार शहर के 9 और चूरू के 9 लोगों को स्वास्थ्य विभाग की मदद से तुरंत क्वॉरेंटाइन किया गया है.

दिल्ली के मरकज कार्यक्रम मे गए थे चूरू के लोग

हालांकि प्रशासन की मानें तो आइसोलेट किए गए व्यक्तियों में से किसी मे भी अभी तक के कोरोना वायरस के लक्षण नहीं है. यानी कि इन व्यक्तियों के सर्दी, जुखाम और बुखार जैसी कोई तकलीफ नहीं है. फिर भी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी 18 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया है.

ये पढ़ेंःरियलिटी चेक: जयपुर की कुकर खेड़ा मंडी पहुंची ईटीवी भारत की टीम, व्यापारियों ने सप्लाई के लिए प्रशासन से मांगा सहयोग

18 से 22 मार्च के बीच चूरू आए

दिल्ली में मरकज के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद तबलीगी जमात के यह सभी लोग 18 से 22 मार्च के बीच सरदार शहर और चूरू लौटे बताए जा रहे हैं. चूरू में 9 लोग एक मदरसे में ठहरे हुए थे, तो वहीं सरदारशहर में 9 लोग अपने-अपने घरों में थे. इन सभी व्यक्तियों को राजलदेसर में क्वॉरेंटाइन किया गया है.

साथ ही कलक्टर संदेश नायक ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इन सभी व्यक्तियों की कोरोना वायरस जांच करवाने के निर्देश दिए हैं. यह सभी व्यक्ति अब प्रशासन की निगरानी में रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details