चित्तौड़गढ़. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को फायरिंग की घटना हुई है. फायरिंग की घटना में एक युवक के गोली लगी है. उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में लाया गया, जहां से उसे गंभीर अवस्था में उदयपुर रेफर कर दिया गया है.
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. घटना की जानकारी लेकर फायरिंग करने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ शहर में अभिमन्यु पार्क के सामने नाश्ते की एक होटल है. इस होटल के बाहर फायरिंग की घटना हुई है. इसमें गोली लगने से चंदेरिया निवासी नरेंद्र पुत्र राधेश्याम गर्ग घायल हो गया. फायरिंग की घटना होते ही मौके पर हड़कंप मच गया. घायल युवक को तत्काल उपचार के लिए श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय ले जाया गया. साथ ही कोतवाली थाना पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई.
यह भी पढ़ें.सांसद के घर हमले का मामला: भरतपुर पहुंचे एडीजी बोले- जल्द सुलझाएंगे हमले की गुत्थी
नरेंद्र गर्ग के गोली पसलियों में जाकर धंस गई. इसमें उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. उसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए उदयपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस को जो प्रारंभिक जानकारी मिली है, उसके अनुसार नरेंद्र गर्ग ने चित्तौड़गढ़ शहर के करणी माता का खेड़ा निवासी देवराज राणावत पर फायरिंग का आरोप लगाया है.
नरेंद्र पूर्व में शेयर मार्केट का काम साथ में करते थे. वहीं कुछ माह पूर्व ही यह दोनों अलग हुए थे. ऐसे में लेन-देन की आशंका के चलते फायरिंग किए जाने की बात कही जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञान प्रकाश नवल, पुलिस उप अधीक्षक मनीष शर्मा, कोतवाली थानाधिकारी तुलसीराम प्रजापति मय जाप्ता घटनास्थल और जिला चिकित्सालय पहुंचे. पुलिस ने नाकाबंदी करवा कर कार में आए फायरिंग के आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.