रावतभाटा (चित्तौड़गढ़). जिले के रावतभाटा कस्बे में जहां पानी का टैंकर का रावतभाटा के बाजार में अचानक टायर खुल जाने से पलट गया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. टैकर पलटने के चंद सेकेंड पहले ही उसी जगह से एक महिला और एक बच्चा गुजर रहे थे. महिला और बच्चे के दो-तीन कदम आगे निकलते ही यह हादसा हुआ. जिसमें महिला और बच्चे बाल बाल बच गये.
जाको राखे साइयां मार सके न कोय : कुछ इस तरह से बुजुर्ग महिला बाल-बाल बची, देखें VIDEO - राजस्थान
सच कहा गया है कि जाको राखे साइयां मार सके न कोई... एक विशाल पानी के टैंकर के पलट जाने से एक बुजुर्ग महिला का बाल भी बांका न हो सका और वो सही सलामत बच निकली. ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.
जानकारी के अनुसार रावतभाटा कस्बे के बाजार में पानी का टैंकर पानी सप्लाई करने आया था. इसी दौरान टैंकर के पास में ही एक महिला और उसके साथ एक छोटा बच्चा गुजर रहा था. महिला और बच्चे के गुजरने के चंद सेकेंड बाद ही टैंकर का टायर टैंकर से खुल गया और वाहन नियंत्रण को बैठा. जिससे टैंकर मौके पर पलट गया. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता हैं कि कैसे महिला और बच्चे के गुजरने के 1-2 सेकेंड के बाद ही ये हादसा हुआ. गनीमत रही कि इसमें किसी की हताहत होने की कोई खबर नहीं हैं.
गौरतलब है कि अगर टैंकर के चपेट में महिला या बच्चा आ जाता तो जान की क्षति होने का खतरा हो सकता था. तमाम घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई जो आज शहर में तेजी से वायरल हो रही है. अब देखना यह होगा कि जो पानी के वाहन घनी आबादी क्षेत्र में जाते हैं उन वाहनों का रखरखाव के बारे में परिवहन विभाग कब कार्रवाई करता है.