चित्तौड़गढ़.पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने जिले में वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. इसमें चन्देरिया थानाधिकारी अनिल जोशी ने अलग-अलग टीमें गठित कर अपने मुखबीर तंत्र मजबूत कर वांछित अभियुक्तों पर नजर रख सूचनाएं प्राप्त की.
इस पर गत कई साल से फरार चल रहे तथा जिला मुख्यालय से जारी एक हजार रुपए के इनामी बदमाश कालीछांट निवासी सत्यनारायण पिता श्यामा कालबेलिया को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई. इसके बोरदा गांव में आने की सूचना मिली थी. इस पर एएसआई चंदन सिंह, हेड कांस्टेबल पुष्पेन्द्र सिंह व कालू सिंह, कांस्टेबल धर्म चन्द्र, सूर्यभान सिंह, राजपाल सिंह और डूंगर सिंह ने कालीछांट के शातिर बदमाश के बारे में गोपनीय सूचना प्राप्त की. मुख्य आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिल कर साल 2018 में रोलाहेड़ा में प्रार्थी बद्रीलाल की माता की हत्या कर डकैती की घटना की थी. साल 2010 को रात्रि के समय आजोलिया का खेड़ा गांव के पास गुड की चरखी के पास सो रहे परिवार पर हमला कर मारपीट करते हुए लूट की घटना की थी.