चित्तौड़गढ़. जिले के नगरी ग्राम पंचायत क्षेत्र से होकर बह रही बेड़च नदी के किनारे नगरी ग्राम पंचायत क्षेत्र में रविवार सुबह दो और मगरमच्छ की मौत हो गई है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है. इनमें एक छोटा मगरमच्छ भी है. वहीं 2 दिन पूर्व भी एक मृत मगरमच्छ मिला था, जिसके साथ ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया था. ऐसे में अब तक तीन मगरमच्छ की मौत हो चुकी है. क्षेत्रवासी हिंदुस्तान जिंक प्लांट पर प्रदूषण फैलाने का आरोप लगा कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह ग्रामीणों ने नगरी क्षेत्र में बेड़च नदी के किनारे अलग-अलग स्थानों पर दो मृत मगरमच्छ और देखें इसके बाद कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे हैं. भाजपा के बस्सी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भंवरसिंह सिंह खड़ी बावड़ी सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे और प्रशासन को इसकी सूचना दी गई. इन दोनों ही मगरमच्छ की मौत एक-दो दिन पहले हुई थीं. ऐसे में यह सड़े हुए थे और बदबू दे रहे थे. इस मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है और हिंदुस्तान जिंक प्लांट पर प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाया है.